पुलिस ने जब्त किए एक लाख 60 हजार रु. के नकली नोट, 5 गिरफ्तार
इंदौर। शहर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर उन्हें खपाने के मामले में अन्नपूर्णा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामले का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों दबोच लिया है। आरोपीगण दो साल से इस गौरख धंधे में लिप्त थे। उनके पास से एक लाख 60 हजार रुपए, तीन मशीन,कम्प्यूटर और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी देशभर में 30 लाख से अधिक के नोट खपा चुके हैं। सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा के अनुसार, 6 अक्टूबर को फरियादी गौरव पिता पूनमचंद जैन निवासी 909 सेक्टर एक सुदामा नगर ने बताया कि उसकी किराना दुकान है। 3 अक्टूबर को वह बैंक में पैसे जमा करने गया था, जहां बैंक की कैशियर ने बताया कि उसके द्वारा लाई गए नोटों में 500 रुपए के तीन नोट नकली हैं।
दूध लेने आया था आरोपी
किराना दुकान पर 5 अक्टूबर को युवक दूध का पैकेट लेने आया था। उसने 500 रुपए का नोट दिया था। मैंने नोट देखा तो उसकी सीरीज वही थी जो मुझे बैंक से नकली नोट की बताई गई थी। दूध का पैकेट लेने वाला युवक रोजाना सामान लेने आता था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गणेश पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी गुमाश्ता नगर को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त नोट प्रेयस पिता चंद्रशेखर स्वामी निवासी पारसी मोहल्ला ने चलाने के लिए दिए थे। प्रेयस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राजेश पिता टेकचंद्र बसबड़े निवासी सिलीकान सिटी द्वारा नोट देना कबूला। राजेश ने प्रवीण पिता झामसिंह निवासी सिलीकान सिटी और विक्रम पिता भागचंद्र निवासी शिवसिटी का नाम बताया।
एक साल का लिया प्रशिक्षण
मुख्य आरोपी राजेश ने पूछताछ में बताया कि उसने नोट छापने के लिए एक साल तक यू ट्यूब देकर प्रेक्टिस की। इसके बाद अपने घर में ही नोट छापने के कागज, मशीन, केमिकल इकट्ठा किए। जब नोट छपने लगे तो उन्हें खपाने के लिए साथियों को भरोसे में लिया।
ऐसे हुई जान पहचान
आरोपी प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन प्राइवेट नौकरी छोड़ दी और लोडिंग आटो चलाने लगा। आटो से वह कई बार कपड़ा मार्केट में डिलीवरी करने आया था। यहीं पर उसकी जान पहचान अन्य आरोपियों से हुई। आरोपी कपड़ा मार्केट में दलाली का काम करते थे। राजेश ने उन्हें झांसा दिया कि दलाली में कमाई कम है। मैं नकली नोट छाप रहा हूं, तुम लोग बाजार में नोट खपाओगे तो अच्छा कमीशन मिलेगा। राजेश की बातों में चारों आरोपी आ गए। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है।