1500 सीसीटीवी के फुटेज से चोर तक पहुंची पुलिस, तब मिला चोर
ग्वालियर। ई-रिक्शा सवार संदीप सोनी की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर का एक साथी अभी जेल में है, पुलिस शेष जेवर बरामद करने के लिए जेल में बंद दूसरे चोर को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में है, जिससे शेष गहने बरामद किए जा सकें। साथ ही पुलिस अफसर पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है, कि उसने शहर में और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि ढाई माह पूर्व अमायन भिण्ड निवासी संदीप सोनी पत्नी व बच्ची के साथ अमायन से बस में बैठकर ग्वालियर आया और गोला का मन्दिर से परिवार सहित टमटम में बैठा उसी समय टमटम में एक अज्ञात व्यक्ति भी बैठा था। घर जाते समय चार शहर नाका के पास अज्ञात व्यक्ति पैंट की जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात लेकर ई-रिक्शे से उतरकर अपने साथी की मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गया। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पा रहा था।
इनकी रही सराहनीय
भूमिका थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिह सेंगर, उनि. रागिनी परमार, उनि. हरेन्द्र भदौरिया, उनि. संजेश भदौरिया, प्र.आर. अनिल गुप्ता, आरक्षक अरुण लोधी, करन चौरसिया, अनिल नरवरिया, अशोक सिकरवार, भानू परिहार, संदीप जाट, श्रीकृष्ण राठौर, अनुज तिवारी महिला आरक्षक रेनू सेनवार की सराहनीय भूमिका रही।
भिंड से पीछे लगा था चोर
बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने चार शहर का नाका से अमायन भिण्ड तक करीब 78 किलोमीटर में 1500 के करीब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब पता चला कि बदमाश भिण्ड से कारोबारी के पीछे लगे हुए थे और बस में भी साथ ही सवार होकर आए थे, लेकिन मौका नहीं लगा तो वह ई रिक्शा में सवार हो गया था। जैसे ही मौका मिला वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर कन्नौज पहुंची और वहां से एक चोर नरेन्द्र कंजर को दबोचकर उससे साढ़े 22 लाख का माल बरामद किया है। जबकि शेष माल उसके साथी पर है और वह अभी जेल में है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को दबोचकर ग्वालियर लाई और उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही जेल में बंद साथी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाने की तैयारी में है, जिससे उसके पास मौजूद माल को बरामद किया जा सके।
अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा
पकड़ा गया जेबकट काफी शातिर है और उससे पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है। इसके लिए पुलिस टीम पूछताछ में जुटी है।
यह माल हुआ बरामद
पकड़े गए चोर से सोने का कुन्दन हार 220 ग्राम वजनी कीमती 18,00,000 रुपए एवं एक सोने की करधोनी 60 ग्राम वजनी कीमती 4,50,000 रुपए कुल जब्त मशरूका की कीमती 22 लाख 50 हजार रुपए है।