पुलिस ने 220000 आपराधिक तत्वों के घरों पर दी दबिश
इंदौर। छह दिन में चार हत्याओं और बढ़ती लूट व चाकूबाजी की घटनाओं के चलते पुलिस ने अपना मौन तोड़ दिया है। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर शनिवार तड़के इंदौर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। मैदान में उतरी पुलिस टीमों ने करीब 200 चिह्नित चाकूबाज बदमाशों के घरों पर दबिश दी और पांच दर्जन बदमाशों को धरदबोचा। इंदौर में जोन- 4 के एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि थाना चंदन नगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी सहित अन्य सभी थानों के बल ने चिन्हित चाकूबाज बदमाशों के घरों पर दबिश देकर इन्हें दबोचा है। अलग-अलग टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों को मैदान में कार्रवाई के लिए तैनात किया गया था। करीब 200 आरोपियों के मकानों की पुलिस ने सर्चिंग और कार्रवाई की।
पलंग के नीचे दुबके बदमाश
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शुक्रवार को ही अधिकारियों की बैठक ली और चाकूबाजी, हत्या को लेकर चिंता जताते हुए ऐसे चाकूबाजों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने गुंडों के घरों के दरवाजे पर दस्तक दी। पुलिस को देख चाकूबाजों के होश उड़ गए। कोई रजाई में दुबक गया तो कोई पलंग के नीचे तो कोई छत पर जा छिपा, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद थानों की हवालात भर गई।