तीन जुआ फड़ों में पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार

तीन जुआ फड़ों में पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर। गोरखपुर, रांझी और पाटन थाना क्षेत्र में तीन जुआ फड़ों में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 20 जुआरियों से हजारों रुपए जब्त किए गए। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी सीएसपी और टीआई को जुआ, सट्टा संचालित कराने वालों पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए है। गोरखपुर टीआई एमडी नागौतिया ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि दशमेश द्वार के पास देवेन्द्र सिंह गुजराल के घर के पास जुआ संचालित हो रहा है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे दुर्गेश कोरी, वरुण विश्वकर्मा, राकेश लोधी, सौरभ ठाकुर, शुभम सोंधिया, आकाश लोधी, इरफान अली, बेड़ीलाल झारिया, मोनू दास, आवेश कोल, अंकित कोरी बताया। जुआरियों के पास से 39 हजार 90 रुपए और 10 मोबाइल जब्त किए गए है।

दूसरा मामला

रांझी टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि रिछाई क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की, पुलिस को देखकर 4 जुआरी भागने में सफल हो गए। वहीं मौके से शुभम मिश्रा, नारायण चौधरी, साधु उर्फ महेन्द्र रैकवार को गिरफ्तार किया। जुआरियों ने अपने भागने वाले साथियों का नाम धनेश पासी, नरेश चक्रवर्ती, बेड़ीलाल पटेल और दीपू बताया। चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जुआरियों के पास से 11 हजार 200 रुपए, मोबाइल और बाइक जब्त की गई।

तीसरा मामला

पाटन टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि मड़वा हार में महुआ के पेड़ के पास बल्व के उजाले में जुआ खेल रहे अर्जुन सिंह लोधी, रामबिहारी राजौरिया, रमेश सिंह गोंड, मुन्ना सिंह लोधी, मोहन बर्मन, जगदीश बर्मन को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से 3 हजार 850 रुपए जब्त किए गए।