सेक्स रैकेट कांड में पुलिस कटघरे में, डीजीपी को लिखा पत्र

सेक्स रैकेट कांड में पुलिस कटघरे में, डीजीपी को लिखा पत्र

ग्वालियर। एक वर्ष पहले रेप पीड़िता के साथ हुई अमानुषिक घटना में उसकी पहचान उजागर करने के बाद ब्लैकमेलिंग को लेकर न्याय दिलाने के लिए व्हिसिल ब्लोअर ने पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सैना को पत्र भेजा है। जिसमें रेप पीड़िता की व्यथा उजागर करते हुए झांसी रोड थाने के बाद विश्वविद्यालय थाना में चली सुनवाई का जिक्र आशीष चतुर्वेदी ने पुलिस महानिदेशक को पहुंचाई शिकायत में किया है। डीजीपी स्तर पर की गई, इस शिकायत का मुख्य उद्देश्य पीड़िता को न्याय दिलाना है।

ऐसे में पीएचक्यू भेजे गए इस पत्र में उल्लेख है कि झांसी रोड थाने में 5 फरवरी 2022 को आवेदन भेजा गया था। लेकिन उक्त मामला गंभीर होने पर भी सुनवाई नहीं की गई। व्हिसिल ब्लोअर चतुर्वेदी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि एसआई सुरुचि शिवहरे द्वारा पीड़िता के साथ जो भी चर्चा की है कि वह हमारे पास उपलब्ध है। जबकि ऐसे गंभीर प्रकरणों में पीड़िता के बयानों को गोपनीय रखा जाना चाहिए था। अब जब महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा की गई लापरवाही उजागर हुई है, इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं किया जाना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।

मोबाइल गुम होने की शिकायत पर उठे सवाल

इस प्रकरण के सामने आते ही महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हुई शिकायत के बाद उनका मोबाइल गुम होने की कहानी भी सामने आई है। जिसका जिक्र भी डीजीपी को भेजे गए पत्र में किया गया है।

कार्रवाई नहीं हुई तो वीडियो करेंगे प्रसारित

भोपाल भेजे गए पत्र में व्हिसिल ब्लोअर आशीष ने सात दिन के भीतर कार्रवाई ना करने पर उक्त वीडियो को पुलिस अधिकारियों और मीडिया में प्रसारित करने की बात कही है।

स्थानीय पुलिस के ना सुनने पर डीजीपी को लिखा पत्र

व्हिसिल ब्लोअर ने लोकल पुलिस के रवैए से खफा होकर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर पूरी स्थिति स्पष्ट की है। पीड़िता को सिर्फ न्याय की दरकार है।

रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और लापरवाह पुलिस अधिकारियों को दंडित कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। -आशीष चतुर्वेदी, व्हिसिल ब्लोअर,ग्वालियर

आशीष द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मेरे संज्ञान में आई है। जल्द ही मैं इस प्रकरण को दिखवाता हूं। -डी श्रीनिवास वर्मा, एडीजी ग्वालियर जोन