चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस, आधा सैकड़ा हथियार सहित नशे के सौदागर दबोचे

चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस, आधा सैकड़ा हथियार सहित नशे के सौदागर दबोचे

ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस का एक्शन मूड देखने को मिला है। जिसके चलते पूरे जिले के थानों में शनिवार को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आधा सैकड़ा के करीब अवैध हथियार बरामद किए गए है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर एएसपी सेन्ट्रल ऋषिकेश मीणा, एएसपी वेस्ट गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी देहात निरंजन शर्मा के सर्किल में आने वाले थाना प्रभारियों की गई। जिसमें सभी थाना बल की टीमों ने इलाकों में ऐसे बदमाशों को चुना जो कि अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाकर लोगों पर धौंस जमाते थे। इस प्रभावशाली कार्रवाई में क्राइम ब्रांच डीएसपी अपराध षियाज.के.एम, डीएसपी क्राइम द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार की निगरानी में टीआई क्राईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार व उनकी टीम भी जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ शामिल रही। जिनके द्वारा 400 लिस्टेड बदमाशों को पकड़ कर उनसे लगभग 48 अवैध हथियार बरामद किए गये।

डेढ़ लाख के डोडा चूरा सहित धरा युवक

क्राइम ब्रांच एवं हजीरा थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीमा अस्पताल के पास स्थित नए पुल के नीचे से स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का 49 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ है। आरोपी ने थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम बृजेश पुत्र सीताराम माहौर निवासी गौसपुरा नंबर-1 बताया है। वहीं थाटीपुर थाना पुलिस ने चार किलो गांजा पत्ती के साथ थाटीपुर निवासी जगन्नाथ जाटव व मोहन जाटव को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माल की कीमत चालीस हजार है जिसको लेकर पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

स्टील रॉड में छुपाकर लाए ढाई लाख का गांजा पकड़ा

क्राइम ब्रांच व महाराजपुरा पुलिस ने दो युवकों को स्टील की रॉड में भरकर लाए ढाई लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि क्राइम ब्रांच को महाराजपुरा के टाइगर चौक पर गांजे का सौदा किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनके बैग किया तो उनमें करीब 20 किलो गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुकेश पुत्र वीरचंद्र सिसौदिया निवासी मुरैना व दूसरे ने दीपक कुमार निवासी मथुरा बताया है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में एएसआई राजीव सिंह सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू सिंह, आर. गौरव आर्य, अनिल मौर्य, देवेश कुमार, नवीन पाराशर, योगेंद्र तोमर, अरुण पवैया व मनीष कटारे शामिल रहे।