न्यू ईयर जश्न पर पुलिस का पहरा

न्यू ईयर जश्न पर पुलिस का पहरा

जबलपुर। नए साल की पूर्व संध्या पर होटल, रिर्सोट और क्लब के संचालकों, मैनेजरों की बैठक लेकर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने निर्देश दिए। इसमें सभी को नियमों का पालन करते हुए पार्टी आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी दक्षिण कमल मौर्य, एएसपी उत्तर प्रदीप शेंडे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में ली गई। दिए गए निर्देशों में रात साढ़े 12 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे।

डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साउंड बाक्स का साउंड परिसर तक ही सीमित रखा जाएगा। जिन होटल एवं क्लबो में शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहां शराब का सेवन नही कराया जाएगा। साथ ही जिनके पास लाइसेंस है वे निर्धारित समय रात 12 बजे बार बंद कर देंगे। आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जाएगी। मैनेजमेंट ही यह सुनिश्चित करेगा कि जिन्हें आमंत्रित किया गया है वे ही कार्यक्रम में सम्मिलित हो, अनाधिकृत लोग प्रवेश न करें।

व्यवास्थपकों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निजि सुरक्षा गार्ड एवं वालेन्टीयर्स तैनात किए जाएंगे, साथ ही उनकी स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी होगी कि आयोजित कार्यक्रम शालीनता पूर्वक हो, कोई भी कार्यक्रम ऐसा आयोजित न करें जिसमें अश्लीलता झलकती हो। कार्यक्रम का आयोजन अच्छी भावना एवं स्वस्थ मन से करें ताकि उसका किसी प्रकार से विरोध न हो। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगह जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, नशे की हालत में, तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। मैनेजमेंट कार्यक्रम की आवश्यका के हिसाब से वीडियोग्राफी कराएंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर व्यवधान उत्पन्न करने वालो पर वैधानिक कार्रवाई की जा सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रुप से स्थापित किया जाएं।

आयोजक आयोजित कार्यक्रम के संबंध मे पूर्व से संबंघित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से आवश्यक रुप से अनुमति प्राप्त करते हुए निर्धारित मापदंडो का पालन सुनिश्चित कराएंगे। आयोजन स्थलों पर प्रवेश, निर्गम मार्ग पृथक- पृथक होना चाहिए। आयोजन के दौरान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अनुरुप ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया जाएगा। आयोजन करने वाले कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर वालेटिंयर्स तैनात कर चूने की लाइन से मार्किंग कराते हुए पार्किंग व्यवस्था कराएंगे, ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न हो।