टी शॉप पर पुलिस का फ्री चाय-नाश्ता, पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

टी शॉप पर पुलिस का फ्री चाय-नाश्ता, पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके में स्थित एक टी शॉप का संचालक पुलिस के फ्री जलपान से तंग आ गया और उसने पुलिस के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। शिकायत से नाराज पुलिस ने दुकानदार का डीवीआर जब्त कर उसे फटकार लगाई। लेकिन दुकान भी पीछे नहीं हटा और न्यायालय में शिकायत कर दी, जिसके बाद आखिर में पुलिस ने डीवीआर वापस कर मामला दबा दिया।

जी हां यह कारनामा है हमारे शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में एसपी ऑफिस से दो सौ मीटर दूर स्थित का है। जहां देशराज पाल नामक व्यक्ति ने यूनिवर्सिटी थाना पुलिस से तंग आकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि पुलिसकर्मी आए दिन आते हैं और जलपान कर बिना रकम दिए लौट जाते हैं। इतना ही नहीं जब पुलिस को शिकायत का पता चला तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने दुकान पर पहुंच कर संचालक की फटकार लगाई और फिर उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स जब्त कर लिया। शिकायत अगस्त के पहले हफ्ते में हुई, जिसके बाद पीड़ित न्यायालय जा पहुंचा तो नवागत टीआई ने शिकायतों का निपटारा कराते हुए टी शॉप संचालक को डीवीआर लौटा दी।

पीड़ित की जुबानी पूरी कहानी

महलगांव निवासी देशराज पाल से जब हमने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर पुलिस वाले आते थे और जलपान करते थे। मैं पहले तो चुप रहा लेकिन बाद में मैंने मना किया तो एक दिन अचानक पुलिसकर्मी आए और दुकान की तलाशी लेकर डीवीआर ले गए। बाद में मैंने सीएम हेल्पलाइन व न्यायालय में शिकायत की, जिसके बाद नए टीआई ने मेरा डीवीआर वापस कराया और मैंने शिकायत बंद कर दी

दुकानदार के संदिग्ध आचरण को लेकर डीवीआर जब्त किया था, जो कि वापस कर दिया है, स्टाफ द्वारा फ्री जलपान की कोई बात सामने नहीं आई है। -हितेन्द्र राठौर, टीआई यूनिवर्सिटी थाना