बच्चों की सूचना पर पुलिस ने खोद निकाली हजार लीटर अवैध शराब

बच्चों की सूचना पर पुलिस ने खोद निकाली हजार लीटर अवैध शराब

ग्वालियर। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने जब हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों को शामिल किया तो बच्चों ने पुलिस अफसरों को खेत में बन रही शराब की जानकारी दी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताए स्थान पर दबिश देकर हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि बीते रोज हर घर तिरंगा अभियान में उनके साथ एसडीएम डीडी शर्मा के साथ पुलिस, प्रशासनिक और वन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर स्थानीय लोगों को इस अभियान में जोड़ रही थी। जब टीम मोहना थाना क्षेत्र के बरसाना पहुंची तो वहां खेल रहे बच्चों को इस अभियान में शामिल किया। बच्चों को झूला झुलाने के साथ ही पुलिस ने उन्हें उपहार दिए तो बच्चों ने उन्हें बताया कि पास ही खेतों में अवैध शराब बनाई जा रही है।

यह सामान किया जब्त

पुलिस ने जमीन से शराब निकालने के लिए जेसीबी बुलाई और इसके बाद वहां से शराब से भरे पांच ड्रम व पच्चीस खाली ड्रम, जमीन से शराब निकालने का नल जब्त किया। वहीं मौके पर पुलिस ने हजारों लीटर लहान नष्ट किया।

यह रहे कार्रवाई में शामिल

एसडीएम डीडी शर्मा, एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल, थाना प्रभारी मोहना अजयपाल यादव, नायब तहसीलदार बरेलिया, घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र घुरैया, आरोन के उपनिरीक्षक पदम भील, वन विभाग का स्टाफ सहित कुल 50 कर्मचारी शामिल थे।

पुलिस को देख महिलाएं हुईं फरार

जब पुलिस पहुंची तो वहां पर तीन महिलाएं शराब बना रही थीं। पुलिस को देखते ही महिलाएं वहां से भाग निकलीं। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।