नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी दबिश, आरोपी गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी दबिश, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। शहर को नशे की मंडी बनाने के मंसूबे पालने वालों पर पुलिस की सख्ती भारी पड़ रही है। लगातार कार्रवाईयों से ऐसे तत्वों पर पुलिस अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए प्रहार कर रही है। एसपी टीके विद्यार्थी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। थाना ओमती एवं ग्वारीघाट तथा पनागर की टीम द्वारा नशीले इंजेक्शन एवं अवैध शराब तथा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 184 नग नशीले इंजेक्शन एवं 670 पाव देशी शराब तथा 600 ग्राम गांंजा जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का पीली टी-शर्ट पहने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक एम.पी. 20 एम.यू. 4754 में अपने पास काले रंग के किट बैग में नशे के इंजेक्शन रख कर आपराधिक प्रवृति एवं नशेड़ी लोगो को नशे के लिये इंजेक्शन देकर इंजेक्शन की बिक्री करता है, जो नशे के इंजेक्शन बेचने के लिये क्राईस्ट चर्च स्कूल के पास चंदन वन के पास आने वाला है।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान क्राईस्ट चर्च स्कूल के पास चंदन वन रोड के किनारे दबिश दी गई, थोड़ी देर बाद एक लड़का मुखबिर के बताए हुलिये का मोटर सायकल होण्डा साईन में अपने काले रंग का किट बैग लिये आकर रूका जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने उसने अपना नाम अक्षय राजपूत उर्फ शिवम उम्र 26 वर्ष निवासी पूर्वी करिया पाथर सरकारी कुआ मरघटाई थाना घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर बैग में 89 नग ऐविल फैनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन आईपी शीशी एवं 95 नग लेजेसिक बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन आईपी जो 5-5 की पैकिंग में कुल 19 पैकेट तथाएक कागज के डिब्बे में कुल 105 नग डिस्पो वेन सिरिंज एवं इंजेक्शन बिक्री के नगदी 3080 रुपए रखे मिले , उक्त नशीेले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ पर रवि तिवारी निवासी काली मंदिर के सामने मरघटाई से इंजेक्शन बेचने हेतु लाना बताया, आरोपी के कब्जे से 184 नग नशीले इंजेक्शन, 105 सिरिंज, तथा बिक्री के 3080 रुपए एवं मोटर सायकल जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग अधिनियम तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

ऐसे पकड़ी शराब

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर होंडा साईन बिना नम्बर की मोटर साईकिल काले लाल रंग की मे दो लड़के प्लास्टिक की बोरियों में भर कर शराब का अवैध परिवहन कर केट तरफ से तीसरे पुल होते हुये ओमती क्षेत्र में जाते हुए दबोचे गए। नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम मोह. तरमीजी उर्फ सलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गाजीनगर झुग्गी झोपडी थाना गोहलपुर एवं पीछे बैठे लड़के ने मोह साहिब उम्र 20 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना मक्कानगर गली नम्बर 2 थाना गोहलपुर बताया । जिनके पास से दोनो बोरियो में कुल 350 पाव देशी शराब रखी होना पायी गयी।आरोपियों के कब्जे से उक्त शराब मय मोटर सायकल के जब्त करते हुये कार्रवाई की गई। इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट में गीताधाम मैदान में रोड किनारे एक युवक भारी मात्रा मे अवैध शराब प्लास्टिक की बोरियों में भरकर ग्राहकों का इंतजार करते दबोचा गया जिसके पास से 320 पाव देशी शराब मिली।

गांजा बेचने खड़ा था पप्पू

थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती कंदरा खेड़ा शमशान घाट के सामने खुले मैदान में रोड किनारे एक व्यक्ति बिजली के खंबे के नीचे नीली शर्ट पहने हुए हैं अपने हाथ में एक पॉलिथीन में मादक पदार्थ गांजा लिये हुये बेचने के लिए खड़ा है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रधानों के तहत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर शमशान घाट की ओर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी बरा मोहल्ला कंदराखेड़ा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी लेने पर पप्पू पटेल के हाथ में ली हुई पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, तौल करने पर 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे जब्त करते हुए आरोपी पप्पू पटेल के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।