कम्युनिकेशन : एडवांस तकनीक से आसान होगा पुलिस का संवाद

कम्युनिकेशन : एडवांस तकनीक से आसान होगा पुलिस का संवाद

जबलपुर। पुलिस विभाग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला वायरलेस सेट अपडेट होने वाला है, इसके कम्युनिकेशन की एडवांस तकनीक एपको 25 आ रही हैं। यह तकनीक अब तक अमेरिका और मेट्रो सिटी में चल रही थी, लेकिन अब यह तकनीक मध्यप्रदेश में लागू होने वाली है, इससे पुलिस विभाग में सेट पर बातचीत आसान हो जाएगी।

भोपाल और इंदौर में ट्रायल टेस्टिंग शुरू

डीएसपी रेडियो शरद पाठक ने बताया कि ट्रायल टेस्टिंग भोपाल और इंदौर में शुरू हो गई हैं। जल्द ही यह तकनीक दोनों शहरों में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर में यह तकनीक प्रस्तावित है, जिसपर कार्य किया जा रहा हैं।

कवरेज और कम्युनिकेशन अच्छा मिलेगा

ट्रांकिंग का नया वर्सन एपको 25 एडवांस टैक्नालॉजी का वर्जन है। इस नए वर्सन से सेट में आवाज की क्लीयरिटी, कम्युनिकेशन बेहतर होगा, सेट पर एक साथ कॉल चलने से जो असुविधा होती थी उसका समाधान होगा और सबसे बड़ी समस्या जो कवरेज की आ रही थी वह खत्म हो जाएगी।

विदेशों और महानगरों में चल रहे एडवांस तकनीक में है सफल

बताया जा रहा है कि यह तकनीक विदेशों और महानगरों में चल रहा है, जिससे पुलिस को बेहतर संवाद मिल रहा हैं। इन देशों में इस तकनीक की सफलता को देखकर मध्यप्रदेश में भी इसे लाया जा रहा है, ताकि पुलिस का संवाद बेहतर हो सके।

यह हो रही थी परेशानी

अब तक जो ट्रांकिंग सिस्टम चल रहा था वह पुराना हो चुका था। जिसमें संवाद और कवरेज की समस्याएं आ रही थी। लेकिन जैसे ही यह तकनीक शहर में लागू होगी पुलिस के संवाद में आसानी हो जाएगी। इस नई तकनीक से अपराधियों को पकड़ने और यातायात व्यवस्था में भी सुधार में भी कारगार साबित होगी।

इस एडवांस वर्सन से पुलिस का कम्युनिकेशन और बेहतर होगा। साथ ही काम की गुणवत्ता और अच्छी होगी। सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी