सख्त हुई पुलिस : काम्बिंग गश्त में सटोरियों पर रहा फोकस
ग्वालियर। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार की रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर सटोरियों पर फोकस करते हुए 215 वारंटी दबोचे हैं। इनके साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों और अवैध हथियार वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं एक दर्जन से अधिक जगहों पर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे जुआरियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि पीपुल्स समाचार द्वारा शहर में सटोरियों के बढ़ते मकड़जाल को एसपी राजेशसिंह चंदेल के संज्ञान में लाया था। जिसके बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में सटोरियों, शराब माफिया, जुआरी और गिरफ्तारी वारंट व स्थाई वारंट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एसपी ने दिए थे। जिसके चलते शनिवार रात जिले भर में पुलिस टीमों ने गश्त करते हुए 315 गुंडा व हिस्ट्रीशीटरों को राउंडअप किया।
एसपी ने खुद की मॉनिटरिंंग
काम्बिंग गश्त में कोई कोताही ना बरती जाए इसके लिए एसपी खुद ही देर रात सड़कों पर आए। जिसके बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया और धड़ाधड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में शहर भर के एक दर्जन सटोरिए, आधा सैकड़ा से अधिक शराब तस्कर व जुआरियों के खिलाफ एक्शन लिया गया ।