बायपास पर हत्या कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

बायपास पर हत्या कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

इंदौर।दो माह पहले बायपास पर कार से ओवरटेक करने की बात पर विवाद के चलते युवक की कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में वारदात में लिप्त बदमाशों को पुलिस ने मशक्कत के बाद 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कुछ बदमाश उप्र के प्रतापगढ़ भाग गए थे। कनाड़िया पुलिस ने फरार आरोपियों को भी यूपी से दबोच लिया है। कनाड़िया थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि बदमाशों ने बताया कि 13 अगस्त की रात यहां दोस्त सद्दाम तथा उसके साथी शोएब, रेहान, कुलदीप और लड़की के साथ सौसा पब गए। वहां सभी ने खाना खाया। फिर हम दो कार से देर रात बायपास पहुंचे, जहां कार को ओवरटेक किया। कार ओवरटेक करने को लेकर सद्दाम, शोएब, रेहान, कुलदीप ने ओवरटेक करने वाली कार के चालक दीपक निवासी राजगढ़, हाल मुकाम महू और उसके साथी के साथ विवाद किया।

युवकों पर चाकू के वार किए और बेल्ट से पीटा

विवाद के चलते दोनों युवकों पर आरोपी सद्दाम, शोएब, रेहान, कुलदीप तोमर, श्यामबाबू शुक्ला, ऐश्वर्य, प्रतापसिंह अनुज केसरवानी, पीयूष त्रिपाठी, गौरव पांडेय व युवती ने चाकू से वार किए और बेल्ट से मारपीट की। इसमें दीपक की घटना स्थल पर मौैत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सद्दाम खान, शोएब खान, कुलदीप तोमर, रेहान व महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

फरार हो गए थे बदमाश

हत्या में चार आरोपियों के पकड़ने के बाद शेष आरोपी मौके से कार की मदद से प्रतापगढ़ पहुंच गए थे। मामले में पुलिस ने यूपी से हत्याकांड के शेष आरोपी देवेश कुमार तिवारी उर्फ चंदन पंडित निवासी मनिपुर जिला प्रतापगढ़, श्यामबाबू उर्फ आयुष शुक्ला निवासी शीतलमहू मनिपुर जिला प्रतापगढ़, ऐश्वर्य प्रतापसिंह निवासी पुरेनंदा जिला प्रतापगढ़, अनुज केसरवानी निवासी शमशेरगंज जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। ऐसे पकड़ाए आरोपी- पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद फरार आरोपी 11 अगस्त को ट्रेन से इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से उज्जैन आए थे। यहां से 12 अगस्त को महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद कार से ही इंदौर वापस आए। इसके बाद 13 अगस्त को घटना को अंजाम दिया था।