अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार राइट टाउन स्टेडियम को देख खिलाड़ी भी हतप्रभ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार राइट टाउन स्टेडियम को देख खिलाड़ी भी हतप्रभ

जबलपुर। शहर के पं.रविशंकर शुक्ल क्रीड़ांगन, राइट टाउन स्टेडियम की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। क्षेत्र विकास और मैदान का स्मार्ट सिटी के तहत 400 करोड़ से विकास कार्य किया गया है। खिलाड़ियों को अब इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानक मिलने की प्रतीक्षा बढ़ गई है। फिलहाल स्टेडियम को औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा था। बारिश के कारण काम में रुकावट आई थी और उम्मीद की जा रही थी कि सितंबर मध्य तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इसके विपरीत ट्रैक का निर्माण करने आए चेन्नई के कारीगरों ने इसे अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ही पूर्ण कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम में अक्टूबर माह से राज्य और राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू की जा सकती हैं।

संस्कारधानी बने खेलधानी

मप्र जागरूक खेल संघ के अनुसार जिले में हर विधा के खिलाड़ियों की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन, अच्छा स्टेडियम और समुचित सुविधाओं की आवश्यकता है। राइट टाउन स्टेडियम का जिस तरह से निर्माण किया गया है। उससे लग रहा है कि स्टेडियम में अब राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी।

3 साल से चल रहा था निर्माण

स्टेडियम में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था पूर्व में की जा चुकी है। इसके अलावा बड़े-बड़े हॉल में बैडमिंटन, टेनिस सहित विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया जा सकता है। वहीं स्टेडियम में मानक स्तर की सीटिंग व्यवस्था देख शहरवासी भी अचंभित हो रहे हैं। बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी के तहत पिछले 3 सालों से स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। वहीं कोरोना काल के दौरान खिलाड़ियों का भी प्रवेश रोक दिया गया था।

मैं राइट टाउन स्टेडियम में कई सालों से अभ्यास करने आ रहा हूं। विगत वर्षों से केन्द्र सरकार के सहयोग से स्टेडियम तैयार किया गया है, वह तारीफ के काबिल है। शहर के लिए यह स्टेडियम गर्व की बात है। -अमित रजक,धावक

सिंथेट्रिक ट्रैक बनने के बाद स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर का बन गया है। इसमें कोई दो मत नहीं कि अच्छे कोच मिल जाएं तो बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं। स्टेडियम के अलावा फ्लाई ओवर सबसे बड़ी सौगात है। -सचिन करसा,खिलाड़ी

स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों का सिंथेटिक ट्रैक बनने के बाद भविष्य उज्वल है। जूनियर खिलाड़ियों को अब दूसरे राज्यों जैसा स्टेडियम मिल गया है, निश्चित ही अब वे देश में शहर का मान बढ़ाएंगे। -ऋषि ठाकुर, खिलाड़ी

स्टेडियम में अभी ट्रेक कंपलीट होना है। इसके बाद लाइनिंग वर्क होगा। खास बात ये है कि स्टेडियम में एथलेटिक्स, दौड़, फुटबॉल, इंडोर गेम्स एक ही मैदान में हो सकेंगे, इससे विविध खेल को बढ़ावा मिलेगा। -राबर्ट मार्टिन,जागरूक खेल संघ