मतदाता जागरूकता के लिए पिंक वॉकेथान
इंदौर। मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन और निगम लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को नेहरू स्टेडियम से डेली कॉलेज तक पिंक वॉकेथान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात वॉकेथान में शामिल लोगों को कलेक्टर इलैयाराजा ने मतदान की शपथ दिलाई। वॉकेथान में महिलाओं और बालिकाओं ने भी सहभागिता की। अभियान स्वीप प्लान के तहत सुबह 7 बजे पिंक वॉकेथॉन का कलेक्टर व निगमायुक्त हर्षिकासिंह ने शुभारंभ किया। अभियान में दी फिटनेस ग्रुप, नाग नमन ग्रुप, कशिश अहिल्या फाउंडेशन, लव यू जिंदगी ग्रुप, आर्टिस्ट क्लब, प्रीत योग, अभा सनातन जैन महिला संघ, वुमेन समिति, जीटीसी कॉलेज, मातागुजरी कॉलेज, महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज, अनिता चतुर्वेदी दृष्टि क्लब, अंजलि जैन वॉक ग्रुप, महेश्वरी सुगनीदेवी कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव ग्रंथालय, नूरानी एजुकेशन इंस्टिट्यूट, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या कॉलेज किला मैदान, माता जीजाबाई शासकीय कन्या कॉलेज सहित शहर के विभिन्न कॉलेज, इंस्टिट्यूट तथा अन्य महिला संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।