12वीं में आज भौतिक और अर्थशास्त्र का पेपर, उड़नदस्तों की होगी असली परीक्षा
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की सत्र 2023-24 की परीक्षा में 12 फरवरी को अर्थशास्त्र और भौतिक शास्त्र जैसे बड़े पेपर हैं। परीक्षा में नकल नहीं हो, इसे लेकर सेंटरों पर पर्यवेक्षकों के साथ-साथ प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। शिक्षा विभाग और प्रशासन के उड़नदस्ते भी सेंटरों का औचक निरीक्षण करेंगे। 5 मार्च से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अभी तक तीन-तीन पेपर हो चुके हैं, लेकिन जिले में अभी तक नकल केस नहीं बना है। इसके पीछे एक कारण यह भी कि शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है। सेंटरों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजने से पहले और परीक्षा कक्ष में जांच-पड़ताल हो रही है, ताकि कैसे भी नकल नहीं हो। दूसरा कारण यह भी है कि अभी दोनों परीक्षाओं में बड़े पेपर शुरू हुए नहीं हुए हैं। 12वीं में सोमवार को फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के बड़े पेपर हैं और 10वीं में मंगलवार को गणित का पेपर है। इन पेपरों में उड़नदस्तों की असली परीक्षा होगी कि वह नकल माफिया को किस प्रकार रोकते हैं।
परीक्षा में अब तक 15683 छात्र अनुपस्थित रहे
माशिमं की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी, ड्राइंग एंड डिजाइंनंग के छह पेपर हो चुके हैं। अंचल की बात करें तो पेपरों में 15683 परीक्षार्थी रहे हैं और भिंड में 12वीं के पेपर में 2 नकल केस बने हैं। जिले में 2580 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
12वीं की परीक्षा में अर्थ शास्त्र और भौतिक शास्त्र जैसे बड़े पेपर हैं। सेंटरों पर छात्रों को अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। अजय कटियार, डीईओ