पीपुल्स डेंटल कॉलेज में मनाया पेरियोडोंटिक दिवस

पीपुल्स डेंटल कॉलेज में मनाया पेरियोडोंटिक दिवस

 पेरियोडोंटिक विभाग, पीपुल्स कॉलेज आॅफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में पहला राष्ट्रीय पेरियोडोंटिक दिवस मनाया गया। आईएसपी द्वारा ‘स्वस्थ मसूडों एवं स्वस्थ शरीर’ विषय पर निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में डीन डॉ. परिमला कुलकर्णी, संबंधित विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कलबुर्गी ने दिया। रील्स प्रतियोगिता और नारा लेख प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सयोजन एचओडी डॉ. वीणा कलबुर्गी, डॉ. सुमेधा श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष दुबे, डॉ. गेघा जैन, डॉ. अंजलि कोठारी, डॉ. श्वेता सराटे और डॉ. सीमा वंशकार, विभाग की पीजी ओर इंटर्न द्वारा किया गया।