पीपुल्स विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता सम्मान
पीपुल्स विश्वविद्यालय की इकाई पीपुल्स कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल सांइसेस एंड रिसर्च सेंटर, मप्र सह चिकित्सीय परिषद, चिकित्सा शिक्षा निर्देशक, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां छात्रों को कॉस्मोपॉलिटन और बहुसांस्कृतिक वातावरण में सर्वश्रेष्ठ फिजियोथैरेपी एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश के वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा फिजियो एक्सीलेंस की दो दिवसीय इंटरनेशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाएं दे रहे फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
पीसीपीएस को मिले कई अवॉर्ड्स
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शिक्षण अनुसंधान एवं नवाचार के संदर्भ में पीपुल्स विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं पीपुल्स कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल सांइसेस के प्राचार्य डॉ. पीआर सुरेश को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रियंका शुक्ला एंव डॉ. मनीष श्रीवास्तव को बेस्ट एकेडमिशियन अवॉर्ड व डॉ. मीनल नाथन एवं डॉ. सोनम तिवारी को यंग फिजियो अचीवर एंव स्पेशल कॉन्ट्रिेब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रस्तुति में पूजा गुरू को प्रथम एवं गौरव मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।