पीपुल्स गरबा-डांडिया महोत्सव का आगाज, संगीत व नृत्य ने मोहा मन
ग्वालियर। पीपुल्स समाचार के गरबा डांडिया महोत्सव का आगाज हो गया। गरबे की ट्रेडिशनल ड्रेस के अलावा अपने आप को अलग अंदाज में दिखाने के लिए कोई बड़ी पगड़ी लगाकर तो कोई मराठी, गुजराती, राजस्थानी लुक में नजर आया। गरबा महोत्सव में पार्टिसिपेंट्स के साथ ही गरबा प्रेमियों की एनर्जी एक अलग ही लेवल पर थी। कई घंटों तक गरबा प्रेमी गरबा और माता के गीतों पर थिरकते नजर आए। जिधर नजर जाए वहां सिर्फ गरबा प्रेमी डांडिया रास की मस्ती में रंगे दिखे। पुरुष और महिलाएं प्रतिभागियों में उत्साह देखने ही बनता था। मां की आराधना और उपासना का माध्यम गरबा में शामिल होने के लिए प्रतिभागी ट्रेडिशनल कलरफुल ड्रेस पहनकर आए थे।
प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स भी काफी तादाद में मौजूद थे। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर डॉ. प्रियवंदा भसीन, डॉ. अंजली बत्रा, सरोज राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे। माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद गरबा डांडिया शुरू हो गया। माता रानी के भक्ति के गीतों पर प्रतिभागियों के साथ-साथ महोत्सव में मौजूद हर शख्स झूम उठा। कोई परिवार के साथ पहुंचा तो कोई अपने दोस्तों के साथ। हर कोई भक्ति और उल्लास के इस महोत्सव का साक्षी बनने को आतुर नजर आया। इस भव्य आयोजन का समापन दशहरे के दिन होगा और इसी दिन प्रतिभागियों को अवॉर्ड बांटे जाएंगे।
प्रॉप्स के साथ पार्टिसिपेंट्स ने की आरती
रात करीब 8 बजे मां की आराधना करने के लिए पार्टिसिपिटेंस अपने प्रॉप्स लेकर ग्राउंड में उतरे। प्रॉप्स के साथ पार्टिसिपेंट्स ने मां की आरती की। इस दौरान पूरा ग्राउंड भक्ति के माहौल में नजर आया। दीप कलश से पार्टिसिपेंट्स ने मां की आरती की। इस सुंदर नजारे को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया। मां की आराधना के बाद गरबा डांडिया की शुरूआत हुई।
ये हैं हमारे पार्टनर
वीआईएसम कॉलेज, कॉस्मो इन्फेक्टचर, डीपीसी वर्ल्ड स्कूल, अग्रवाल ज्वेलर्स, मॉर्निंग स्टार स्कूल, एवन ग्रीन कलर, आरबी फिजियोथैरेपी, गहना ज्वेलर्स, विशाल विंडो कूलर।
अलग-अलग स्टाइल में कदमों की थिरकन
ग्राउंड में एक तरफ जहां पार्टिसिपेंट्स सर्कल में लयबद्ध तरीके से गरबा रास का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं जनरल सर्कल और सर्कल के बाहर भी गरबा प्रेमी फ्री स्टाइल गरबा कर झूमते रहे। सर्कल के बाहर का माहौल भी जबरदस्त रहा। आलम यह रहा कि गरबा प्रेमियों से भरे ग्राउंड में पैर रखने तक की जगह मुश्किल से मिली। जिसको जहां जगह मिली वह वहां थिरकता नजर आया। क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी गरबा रास के रंग में रंगे दिखे।
सोनल गोयल
गरबा डांडिया में अभी तक छह बार शामिल हो चुकी हूं। पिछले कुछ दिन से प्रशिक्षक की देखरेख में खूब मेहनत की है। अब उस मेहनत को परफॉर्म में उतारना है। फेस पर स्माइल के साथ प्रॉपर स्टेप करना है और बेस्ट देना है। पीपुल्स समाचार के गरबा में पहली बार आई हूं। काफी अच्छा अरेंजमेंट किया गया है।
प्रीति अग्रवाल
गरबा डांडिया में पहली बार शामिल हो रही हूं, इसलिए डर लग रहा है कि पता नहीं अच्छे से परफॉर्म कर पाऊंगी या नहीं। मगर प्रैक्टिस के दौरान ट्रेनर ने बारीकियां सिखाई हैं, उन्हें अब फाइनल टच देना है। काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपना बेस्ट दूंगी। इस तरह के इवेंट से अलग तरह की एनर्जी मिलती है। काफी अच्छी तैयारी की गई है।
नेहा सप्रा
पिछले पांच साल से गरबा डांडिया में शामिल हो रही हूं। पीपुल्स समाचार के गरबा में दूसरी बार पार्टिसिपेंट हूं। मैं वर्किंग वुमन हूं और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर कोई न कोई अवॉर्ड जरूर जीतूंगी। काफी अच्छा डेकोरेशन किया गया है। म्यूजिक की धुन पर परफॉर्मेंस देने की सोचकर मन में अलग ही खुशी हो रही है।
नीतू अग्रवाल
बीस साल पहले जब सिंगल थी तब गरबा डांडिया किया था और आज एक बच्चे की मां हूं, तब आज फिर से गरबा खेलने जा रही हूं। बड़ा अच्छा लग रहा है। मैं जीतने के साथ इंजॉय और खुद को साबित करने के लिए 25 दिन से मेहनत कर रही हूं। इससे फिटनेस सही हुई और वेट भी कम हुआ है। अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने का प्रयास करूंगी।
अनिल भावनानी
पीपुल्स समाचार के गरबा डांडिया में पिछले साल भी आया था और इस साल भी परफॉर्म करूंगा। एक जुनून है, जिसे परफॉर्म में उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। मेरा अपने दोस्तों से कहा है कि वह भी गरबा डांडिया में शामिल हों। ट्रेनिंग में जो भी स्टेप सीखी हैं, अब उसे परफॉर्म में उतारने का समय आ गया है। काफी अच्छी डेकोरेशन की गई है।
ओजस बंसल
मैं फिफ्थ क्लास में पढ़ता हूं और पहली बार गरबा डांडिया खेलने के लिए आया हूं। मेरी बड़ी बहन भी आई है। हम दोनों ने रिहर्सल में खूब मेहनत की है और ट्रेनर ने जो सिखाया है उसे अब परफार्म में दिखाएंगे और अपना बेस्ट देकर अवार्ड जीतने की कोशिश रहेगी। म्यूजिक की तेज आवाज में काफी अच्छा लग रहा है।