प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना पोलिंग बूथों पर लोगों ने
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के लाइव प्रसारण को प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग बूथ स्तर पर सुना गया। जिसमें सांसद विवेक शेजवलकर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी- अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि बारिश के चलते कई स्थानों पर स्थिति गड़बड़ दिखने पर कार्यक्रम बिगड़े दिखाई दिए।
रविवार की सुबह आयोजित मन की बात कार्यक्रम के चलते महाराज बाडा, कृष्णा एनक्लेब समाधिया कॉलोनी, बहोड़ापुर, कंपू, बाल भवन, मानस भवन, हजीरा, मुरार सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। 100 वें एपिसोड वाले कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अनेक स्थानों पर टेंट लगाकर ढोल-ताशे के साथ शुरूआत की गई। साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भाजपा नेताओं को सुबह से ही सक्रिय देखा गया। वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार बूथ क्रमांक 98 माता वाली गली शिंदे की छावनी पर सांसद विवेक शेजवलकर, बूथ क्रमांक 231 चना कोठार कंपू पर भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, बूथ क्रमांक 247 सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, बूथ क्रमांक 183 द्वारकापुरी खेड़ापति में वेद प्रकाश शर्मा, बूथ क्रमांक 161 पर बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, बूथ क्रमांक 70 काल्पी ब्रिज कॉलोनी में पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, बूथ क्रमांक 269 गुड़ा गुड़ी का नाका पर सभापति मनोज तोमर मौजूद रहे।
बरसात ने बिगाड़ी कार्यक्रमों की रूपरेखा
सुबह से हुई बारिश के चलते टेंट लगाकर या खुले में हुए कार्यक्रम स्थलों पर अव्यवस्था का बोलबाला रहा। यही कारण रहा कि समाधिया कॉलोनी में क्षेत्रीय संगठन मंत्री व संभाग प्रभारी को लैपटॉप पर कार्यक्रम को सुनना पड़ा, तो कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पानी के डर से चालू ही नहीं की गई या चालू होने पर बंद कर दी गई।
नहीं जुटा पाए 100-100 की संख्या
भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 स्थानों पर 100-100 लोगों को जुटाने की प्लानिंग रखी गई थी, लेकिन अधिकांश स्थानों पर 100 लोगों को जुटाने वाली प्लानिंग के विपरीत 25 से 50 लोग ही मौजूद मिले। हालांकि इसके लिए भाजपा के लोगों ने मौसम को जिम्मेदार बताया।
उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने आम जन के साथ जमीन पर बैठकर सुना
उद्यानिकी मंत्री भारतसिंह कुशवाह ने पुरानी छावनी स्थित दाऊ मंदिर में श्री राधा कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चना कर मन की बात के 100 वें संस्करण को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के बीच जमीन पर बैठकर सुना। साथ ही कहा कि समूचे देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस कार्यक्रम के प्रोत्साहन से आत्मनिर्भर भारत की नई इबारत लिखी जा रही है।