जनता ने आपको मौका दिया था, आपने क्या किया? हिसाब-किताब भी तो दो

जनता ने आपको मौका दिया था, आपने क्या किया? हिसाब-किताब भी तो दो

छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ से कई सवाल किए। शाह ने कहा कि कमलनाथ जी, मैं आपके क्षेत्र में आया हूं। उन्होंने कहा कि आपको जनता ने एक मौका दे दिया था। आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब तो दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने भ्रष्टाचार कर लूट-खसोट का काम किया। शाह ने कहा कि कल्हान कॉम्प्लेक्स बांध में करोड़ों रुपए का किस प्रक्रिया के बगैर एडवांस पेमेंट कर दिया। अगत्सा वेस्टलैंड के घोटाले-घपले में भी आए। चुनाव में कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे। दिया क्या? वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने वाले थे, बढ़ाई क्या? संबल, तीर्थ दर्शन और न जाने कितनी ही गरीबों की योजनाओं को बंद करने का काम कमलनाथ ने किया।

शिवराज बोले- कमलनाथ की छिंदवाड़ा से छुट्टी करो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाह ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा था, इससे पहले ही कांग्रेसी घबरा गए। शाह ने तीन तलाक के कलंक को खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर चमत्कार किया। कमलनाथ डींगे हांकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया..., अरे सरकार तो हमारी है। बीजेपी ने विकास किया। कमलनाथ का बस चले तो कह दें कि पातालकोट भी मैंने बनवाया है। सीएम ने कमलनाथ को कपटनाथ और झूठनाथ कहा। वे रोज झूठी घोषणा करते हैं। मप्र में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और युवाओं के नेता नकुलनाथ। ऐसे कमलनाथ की छिंदवाड़ा से छुट्टी करो और कांग्रेस की भी।