पेडस्ट्रियन जोन: बार-बार मिले आश्वासन पर भड़के कारोबारी, पहुंचीं महापौर

पेडस्ट्रियन जोन: बार-बार मिले आश्वासन पर भड़के कारोबारी, पहुंचीं महापौर

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़ा सौंदर्यीकरण के तहत किए जा रहे कार्य अब व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी के लिए आफत बन गए हैं पेडस्ट्रियन जोन का विरोध कारोबारी काफी दिनों से कर रहे है। पार्किंग सहित अन्य मांगों को लेकर बार-बार मिल रहे आश्वासन एवं चौपट होते व्यापार से खफा कारोबारी अब आने वाले दिनों में आंदोलन एवं जनप्रतिनिधियों को काला झंडा दिखाने की फिराक में हैं।

व्यापारी इस मामले में शुक्रवार की शाम को चेंबर भवन में बैठे और बार-बार मिल रहे आश्वासन से नाराज नजर आए। कारोबारियों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। इसी बीच महाराज बाड़े का निरीक्षण करने महापौर शोभा सिकरवार शाम करीब 6 बजे पहुंचीं और उन्होंने निरीक्षण कर व्यापारियों की समस्याओं को जाना। महाराज बाड़ा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर पार्किंग का अभाव है और महाराज बाड़ा क्षेत्र में लगभग 2 वर्ष से अधिक समय से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई गई है।

फायर ब्रिगेड भी हटाई, हो सकता है बड़ा हादसा: महाराज बाड़ा शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, यहां पर विकास कार्य के नाम पर न केवल सड़क पर पत्थर लगाकर उसे वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही यहां सालों से जो फायर ब्रिगेड खड़ी होती थी, उसे भी हटा दिया गया है। महाराज बाड़ा एवं इसके आसपास स्थित विभिन्न बाजारों में करीब दो हजार दुकानें हैं, अगर यहां पर कोई आगजनी की घटना होती है तो कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है।

महाराज बाड़ा व्यापारियों को नहीं होनी चाहिए परेशानी

महाराज बाड़ा का सौन्दर्यीकरण जरूरी है, लेकिन वहां कारोबार करने वाले व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह बात उन्होंने महाराज बाड़े का भ्रमण करते हुए अधिकारियों से कही। महापौर शोभा सिकरवार ने कहा बाड़ा क्षेत्र से फायर ब्रिगेड को हटाकर स्मार्ट सिटी ने अच्छा काम नहीं किया है। बाड़ा नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, रस्सी बाजार, टोपी बाजार, सराफा बाजार, गांधी मार्केट ऐसे क्षेत्र हैं जहां आगजनी की घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए महाराज बाड़ा पर फायर ब्रिगेड खड़ी होना चाहिए। स्मार्ट सिटी ने उसे हटाकर अच्छा काम नहीं किया है। अगर आगजनी की घटना हो जाए तो आग बुझाने गाड़ी वहां कैसे आएगी, क्योंकि सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। महापौर ने निगम अधिकारियों से कहा है कि फायर ब्रिगेड के लिए बीच का रास्ता निकाला जाए।

क्या है व्यापारियों की मांग

कारोबारियों की मांग है कि यह जोन समाप्त किया जाए। इसके साथ ही जैसा की आश्वासन दिया गया है कि 7.30 मीटर रोड छोड़ी जाए और जो भी रास्ते बंद किए गए हैं ,उन्हें जल्द खोला जाए और जिस प्रकार पोस्ट ऑफिस के सामने रोड बनाई गई है, उसी प्रकार टाउन हाल व उसके आसपास बनाई जाए। इसके साथ ही पथ विक्रेताओं ने पूरा पेडस्ट्रियन जोन घेर लिया है, जिसकी वजह से सुभाष मार्केट, नेहरू मार्केट व नजरबाग मार्केट के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्य से व्यापारी दो साल से परेशान, रास्ते बंद कर दिए गए हैं, केन्द्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद भी व्यापारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। इन्हीं सब मांगों को लेकर चेंबर में बैठक हुई थी, इसके बाद महापौर भी निरीक्षण करने आईं और उन्होंने भी व्यापारियों की परेशानी को देखा। -सुरेश बंसल, अध्यक्ष, नजरबाग मार्केट एसोसिएशन

विकास कार्य के नाम पर कारोबार चौपट हो रहा है, रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इन सब कार्य की वजह से करीब 2 हजार कारोबारी हर रोज परेशान हो रहे हैं। -संदीप वैश्य,अध्यक्ष, टोपी बाजार एसोसिएशन

जनता को वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिल रही है, स्मार्ट सिटी अपनी मनमानी पर उतारू है, ऐसे में अगर जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो। सभी कारोबारी हड़ताल व विरोध प्रदर्शन करेंगे। -कपिल लुधियानी, कारोबारी

इस मामले में व्यापारियों के साथ बैठक हुई थी, हमने जिला प्रशासन से बात कर सात दिनों का समय पुन: कार्य प्रारंभ करने के लिए दिया है। अगर इसके बाद भी व्यापारियों की समस्या हल नहीं हुई तो चेंबर हमेशा की तरह व्यापारियों के साथ खड़ा होगा। -डॉ. प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष, एमपीसीसीआई