दुर्गोत्सव और विजयदशमी के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

दुर्गोत्सव और विजयदशमी के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर। दुर्गोत्सव, पंजाबी दशहरा और विजयदशमी के त्योहारों पर व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में शहर के नागरिकों से इन त्योहारों को परम्परागत उत्साह से मनाने की अपील की गई। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद थे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्योहारों के दौरान संवदेनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, पेयजल और प्रकाश के समुचित इंतजाम करने, जुलूस मार्गों के रखरखाव, विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा एवं साफ-सफाई तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समिति के सदस्यों ने त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया तथा अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया।कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में समिति के सदस्यों से मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान मिले सहयोग के लिये सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये अपेक्षा की कि आने वाले त्यौहारों में भी उनसे इसी तरह का सहयोग मिलेगा। श्री सुमन ने दुर्गोत्सव समितियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों से आग्रह किया कि आयोजनों के दौरान आम जन जीवन को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें। कलेक्टर ने इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों को विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद से लागू हुई आदर्श आचरण संहिता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने त्यौहारों के दौरान दुर्गोत्सव समितियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों से इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया कि उनके द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों का किसी भी तरह राजनैतिक प्रयोजनों में इस्तेमाल न हो।

दुर्गा विसर्जन जुलूसों में ऐसी कोई भी झांकी को शामिल नहीं करने का अनुरोध भी आयोजन समितियों से किया गया जो राजनैतिक विषयों से संबंधित हों। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने दुर्गा पंडालों की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए स्वयं सेवक तैनात करने का आग्रह भी बैठक में मौजूद आयोजन समितियों के पदाधिकारियों से किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विसर्जन यात्रा के दौरान क्रम बद्धता न टूटे इसका सभी को ध्यान रखना होगा। उन्होंने इसके लिये भी चल समारोह और विसर्जन यात्रा में भी स्वयं सेवक तैनात करने का अनुरोध आयोजकों से किया। श्री सिंह ने चल समारोह में बजाये जाने वाले गोनों में भी गारिमा का ध्यान रखने की अपील की।