गाडरवारा में पटवारी, नरसिंहपुर में बाबू ले रहा था रिश्वत
जबलपुर। रिश्वत लेने वालों पर लोकायुक्त सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बुधवार को ही एक साथ नरसिंहपुर और गाडरवारा में टीम ने दबिश देकर पटवारी और बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी देवेश कुमार पांडे ने शिकायत की थी कि उसने वेतन वृद्धि ओर बढ़े हुए डीए का एरियर लगाने के लिए सकुंल कार्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी के लिपिक सहायक ग्रेड 2 दिनेश कुमार साहू के पास आवेदन किया था।
इसके एवज में लिपिक दिनेश साहू ने उससे 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वाप्निल दास, एसआई शिशिर पांडे और चार अन्य सदस्यों की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने नरसिंहपुर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के सामने पहुंचकर योजना के मुताबिक घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी दिनेश ने रिश्वत की रकम ली, तभी टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
तेंदूखेड़ा में जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे
कचार कोना तेंदूखेड़ा निवासी देवेन्द्र पटेल ने शिकायत की थी कि उसने स्वयं के नाम जमीन खरीदनकर पटवारी प्रतिवेदन व नामांतरण करवाने के लिए पटवारी हल्का नंबर 23 व 16 कठौतिया तहसील गाडरवारा निवासी नंदकुमार कौरव बिलधारी ईश्वरीपुर तेंदूखेड़ा में पदस्थ पटवारी नंदकुमार को आवेदन किया था। जिसके एवज में पटवारी नंदकुमार ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन इतने रुपए नहीं दे पाने की बात पर पटवारी ने 4 हजार रुपए में बात तय की थी, जिसकी रकम बुधवार को देना है। शिकायत पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक भूपेन्द्र दीवान और चार अन्य सदस्यों की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने आरोपी पटवारी को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।