35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी दबोचा
ग्वालियर। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने मंगलवार की शाम एक पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पटवारी चीनौर तहसील के बनवार में पदस्थ था, जहां जमीन के नामांतरण कराने के लिए उसने 45 हजार रुपए में डील की थी। रिश्वत की रकम में एडवांस आरोपी ने पहले ही ले लिया था। जिसके बाद मंगलवार को जैसे ही आरोपी ने फुल पेमेंट लिया तभी लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी को यूनिवर्सिटी थाने लेकर पहुंची और मामला दर्ज कराया। इमली नाका सिकंदर कंपू निवासी जगमोहन पुत्र लक्ष्मण सिंह ने ग्राम बनवार स्थित कृषि भूमि का नामांतरण कराने के लिए पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार हल्का नंबर 22 बनवार तहसील चीनौर से संपर्क किया था।
पटवारी परिहार ने नामांतरण आदेश करवाने के एवज में 80 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद दोनों के बीच 45 हजार रुपए में जगमोहन, प्रकाश, जितेन्द्र और सीताराम सहित पांच प्रकरणों में नामांतरण कराना तय हुआ। जिस पर फरियादी ने लोकायुक्त में बीती 9 जनवरी को शिकायत की, पटवारी ने 10 हजार रुपए लिए और फिर मंगलवार को सनवैली टाउनशिप के पास चाय की टपरी पर शेष 35 हजार रुपए रिश्वत लेने पहुंचा, तभी लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्यवाही के बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जमीन नामांतरण के नाम पर 35 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी को गिरफ्तार किया है। रामेश्वर यादव,एसपी लोकायुक्त