कृषि भूमि सीमांकन के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
जबलपुर। कृषि भृमि का सीमांकन, नक्शा बटांक और ईटीसी मशीन के नाप कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले आरोपी पटवारी और उसके साथी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि मनखेड़ी तहसील शहपुरा भिटौनी निवासी अर्जुन साहू ने शिकायत की थी कि मनखेड़ी में उसकी मां ओमकारी बाई और पिता पुरषोत्तम साहू के नाम पर कृषि भूमि है।
जिसका सीमांकन, नक्शा बटांक और ईटीसी मशीन से नाप कराने के लिए पटवारी तहसील शहपुरा अमित दुबे को आवेदन किया था। इसके एवज में पटवारी अमित दुबे ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें 20 हजार रुपए देना तय हुआ था। शिकायत पर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान और 5 अन्य सदस्यों की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश पर टीम ने शहपुरा भिटौनी स्थित अग्रवाल कम्प्यूटर तहसील के पीछे घेराबंदी की, जिसके बाद आरोपी पटवारी अमित दुबे ने अपने साथी शहपुरा निवासी सौरभ अग्रवाल को रुपए लेने के लिए कहा। जैसे ही अर्जुन ने सौरभ को रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए, तभी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सौरभ और पटवारी अमित दुबे को गिरफ्तार किया। आरोपी सौरभ ने बताया कि पटवारी के कहने पर उसने रिश्वत के रुपए लिए है।