मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जेएएच का बोझ घटेगा: सिंधिया

मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जेएएच का बोझ घटेगा: सिंधिया

ग्वालियर। प्रदेश में लोकोन्मुखी सरकार कार्यरत है, इस वजह से जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। संकल्प भाव से काम कर जिला चिकित्सालय के उन्नयन व आधुनिकीकरण का काम तय समय सीमा के भीतर किया गया है। इस नए अस्पताल के प्रारंभ होने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय व हजीरा अस्पताल के निर्माण से बड़े अस्पताल अर्थात जेएएच समूह पर इलाज का बोझ कम होगा। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार की दोपहर 20 करोड़ रुपए की लागत से बने जिला अस्पताल मुरार के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह में कही। इस समारोह में सांसद विवेक शेजवलकर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, के साथ ही स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया व सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा आरएमसी डॉक्टर आलोक पुरोहित सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही श्री सिंधिया ने शनिवार को कुल 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

जिला हॉस्पिटल का उन्नयन ग्वालियर अंचल के लिए बड़ी सौगात: गोयल

कै. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को 20 करोड़ की लागत से जिला हॉस्पिटल के लोकार्पण के अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2000 दिग्विजय सरकार के राज में इस हॉस्पिटल को तोड़कर इसमें गुलमोहर प्लाजा कॉम्पलेक्स बनाने का जनविरोधी निर्णय लिया गया था, लेकिन न्यायालय एवं जनता के संघर्ष के चलते यह हॉस्पिटल टूटने से बच गया था। आज प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयासों से कै. माधवराव सिंधिया जिला हॉस्पिटल के रूप में ग्वालियर अंचल को एक बड़ी सौगात मिली है। इस सौगात से ग्वालियर अंचल के हजारों गरीब मरीजों को राहत मिलेगी।

आनन फानन में रखीं स्व. सिंधिया की मूर्ति

जिला अस्पताल मुरार में शनिवार को अचानक पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की मूर्ति नजर आई इस मूर्ति को अतिथियों ने अनावरण भी किया। पीपुल्स समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में यह मूर्ति मंगाकर रखी दी, जबकि सालों से अस्पताल परिसर में मूर्ति लगाने का प्रस्ताव था, लेकिन प्रबंधन के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने इस अस्पताल का लोकार्पण तो करा दिया है, लेकिन अभी यहां मरीजों को उपचार नहीं मिलने वाला है प्रबंधन के अधिकारी खुद 15 अक्टूबर के बाद मरीज भर्ती होने की बात कह रहे हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है इस नए अस्पताल में उम्मीद की आस लेकर पहुंचने वाले मरीजों को क्या हाल होने वाला है।

भविष्य निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका

शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस प्रकार मिट्टी शिल्पकार माटी को ढालकर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां गढ़ते हैं, उसी प्रकार शिक्षक भी नौनिहालों के भविष्य को गढने का काम करते हैं। उक्त बात शनिवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्याम वाटिका में आयोजित अतिथि शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता सरकार पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। समारोह में 400 से अधिक अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की।