मरीज की मौत, परिजनों का आरोप लगा दिया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

मरीज की मौत, परिजनों का आरोप लगा दिया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

ग्वालियर। हजार बिस्तर के अस्पताल में बुधवार की शाम महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मरीज के परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर उनके मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में घुमाते रहे, साथ ही मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया, जिसमें ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उसकी मौत को गई। मृतक के परिजन अमित तोमर ने बताया कि 33 वर्षीय पिंकी को फेंफड़े में संक्रमण के चलते सांस लेने में परेशानी थी, लेकिन निजी अस्पताल में उपचार कराने में असमर्थ होने के चलते बुधवार की शाम पांच बजे निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर हजार बिस्तर लेकर पहुंचे।

जहां स्टाफ ने आईसीयू में ले जाने की बात कही, लेकिन आईसीयू में मौजूद चिकित्सक ने मरीज को इंजेक्शन लगाकर दूसरे मंजिल पर मेडिसिन वार्ड में भर्ती करने के लिए भेज दिया। महिला मरीज ऑक्सीजन पर थी, इसलिए उन्हें स्ट्रेचर की मदद से दूसरी मंजिल पर लेकर पहुंचे। जहां पर करीब एक घंटे वह स्ट्रेचर पर ही लेटी रहीं, लेकिन कोई भी उन्हें देखने नहीं आया। अमित ने बताया कि सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होने लगी तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई।

जिस पर दूसरे फ्लोर में मौजूद स्टाफ से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की। स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से सिलेंडर बदल दिया और आईसीयू के लिए वापस भेज दिया। जब हम मामी को लेकर लिफ्ट में सवार हुए तो सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई और जब सिलेंडर को देखा तो वह खाली था। आनन फानन में लिफ्ट से बाहर निकाला और सिलेंडर लेने के लिए दौड़ भाग की, लेकिन तब तक मरीज की मौत हो गई। यदि सिलेंडर में ऑक्सीजन होती तो मामी बच जाती इस मामले ने नाराज परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।