जिला अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा गेट पर जड़ा ताला
ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में शनिवार की सुबह 7.30 बजे एक 55 वर्षीय मरीज की मौत होने के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल गेट पर ताला जड़ दिया जिससे दूसरे मरीजों को खासी परेशानी आई, इसी बीच अस्पताल में चाय देने वाला इनके गुस्से का शिकार हो गया और इन्होंने चाय वाले की पिटाई लगा दी। हालांकि हंगामा बढ़ते देख प्रबंधन ने पुलिस को कॉल कर दिया इसके बाद मुरार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हालांकि पुलिस के पहुंचने के थोड़ी देर बाद परिजनों का हंगामा बंद हो गया, लेकिन वह कई घंटों तक जमीन पर लाश रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे रहे।
परिजनों का आरोप है कि शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित एक गांव के फूल सिंह कुशवाह नाम के 55 वर्षीय व्यक्ति को हम जिला अस्पताल मुरार लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही की जिसकी वजह से हमारे मरीज की जान चली गई। मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी सामान्य वार्ड में भर्ती किया था जिसकी वजह से हार्टअटैक के चलते मरीज की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रबंधन के अधिकारी परिजनों द्वारा जानकारी छिपाने की बात कह रहे हैं।
प्रबंधन ने कराया पीएम, रिपोर्ट का इंतजार
मरीज के परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाने के प्रबंधन के अधिकारी मृतक का पीएम कराने की बात कहने लगे इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने इसका समर्थन किया। मृतक के परिजन इस पर राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन बाद में दोपहर करीब 1 बजे मृतक का पीएम कराया गया है। अब इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
देर रात एक मरीज आया था परिजनों ने इसकी जानकारी छुपाई, यह एक्सीडेंट में घायल होकर आया। पहले बोला कि पेट में दर्द हो रहा है, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसे भर्ती कर इसका उपचार किया, हालत बिगड़ने के बाद परिजन सीने में तेज दर्द की बात कहने लगे। मृतक का पीएम कराया गया है अगर उपचार में लापरवाही ही होगी तो संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. आलोक पुरोहित, आरएमओ जिला अस्पताल