अमेरिका में यात्रियों की जान खतरे में, 5 हजार पायलट अनफिट

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने रिपोर्ट जारी कर किया खुलासा, कहा- मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं पायलट

अमेरिका में यात्रियों की जान खतरे में, 5 हजार पायलट अनफिट

वाशिंगटन। अमेरिका में करीब 5,000 से ज्यादा पायलट मुसाफिरों की जान को जोखिम में डालकर अपनी नौकरी कर रहे हैं। ये सभी पायलट मानसिक या फिर शारीरिक तौर पर हवाई जहाज उड़ाने के लिए फिट नहीं हैं, फिर भी नौकरी खोने या अन्य कारणों की वजह से नौकरी कर रहे हैं। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी पायलटों ने कभी न कभी अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स में हेराफेरी की है। एफएए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनमें से 4,800 पायलटों को मिलिट्री एयरक्राμट्स उड़ाने का अनुभव है। वो मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं।

तय उम्र तक काम करने पायलटों ने बोला था झूठ

डॉक्टरों और पूर्व फेडरल अधिकारियों ने इन पायलटों के अपनी बीमारी को छिपाने के बारे में जो वजह बताई, वो हैरान करने वाली है। जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पायलटों ने इसलिए झूठ बोला या गलत रिकॉर्ड्स दिए, ताकि तय उम्र तक उनके पास अमेरिका में विमान उड़ाने का अधिकार बना रहे। एएफए के प्रवक्ता मैथ्यू ने बताया कि ऐसे सभी पायलटों की पहचान हो गई है, इसलिए अब धीरे-धीरे उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

हादसे के बाद 60 पायलटों को काम से रोका गया

अदालती रिकॉर्ड से पता चला है कि 2018 के बाद से कम से कम 10 पायलटों पर अपनी मेडिकल हिस्ट्री को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) से झूठ बोलने के आरोप में मुकदमा चलाया गया है। सभी पर देश के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई हो रही है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इनमें से दो मामलों का पता विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ही चला। ऐसे करीब 60 पायलटों को फौरन यानी तत्काल प्रभाव से विमान उड़ाने से रोक दिया गया है।