मकर संक्रांति के त्योहार पर आयोजित खेलों में भाग लेकर बचपन याद आ गया: उद्यानिकी मंत्री

मकर संक्रांति के त्योहार पर आयोजित खेलों में भाग लेकर बचपन याद आ गया: उद्यानिकी मंत्री

ग्वालियर। मकर संक्रांति के त्योहार पर हमारे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिन्हें खेलकर मुझे बचपन याद आ गया। इस बार ग्वालियर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत देश में 16वीं रैंक हासिल की, जो सभी की मेहनत का नतीजा है। अब हमें 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर आना है इसके लिए सफाई मित्रों के साथ आम लोगों को भागीदारी करनी होगी। यह बात उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने राष्ट्रीय युवा दिवस व मकर संक्रांति उत्सव में बाल भवन में कहीं।

सोमवार को नगर निगम के 25 क्षेत्रीय कार्यालयों पर स्वच्छ मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाकर रस्सा कस्सी में जो आनंद की अनुभूति हुई है, जैसी बचपन में हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर मकर संक्रांति का त्योहार स्वच्छता की रैली, चेयररेस, सितोलिया, रस्सा कस्सी खेल कर मनाया जा रहा है।

वहीं उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ मकर संक्रांति उत्सव सभी 25 जोन कार्यालयों पर अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर मनाया है। जिसमें पारंपरिक खेलों में पतंग उड़ाना, रंगोली बनाना, सितोलिया खेलना, चेयररेस एवं क्षेत्रीय कार्यालय 13 पर पार्षद अपर्णा पाटिल द्वारा उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान किया गया। निगमायुक्त हर्ष सिंह, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

सफाई मित्रों के साथ खाए मंगोड़े और तिल के लड्डू

उद्यानिकी मंत्री-सभापति ने सभी सफाई मित्रों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और बाल भवन पार्क में जमीन पर बैठकर सभी सफाई मित्रों के साथ मंगोड़े और तिल के लड्डू का आनंद लिया, साथ ही खिचड़ी भी खाई।

मंत्री-सभापति के बीच हुई रस्साकसी

बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले रस्साकसी की गई। जिसमें एक तरफ सभापति मनोज सिंह तोमर एवं दूसरी तरफ प्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह थे। इसके बाद दोनों ने ही पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया।