पार्किंग की जगह बचा,रोड पर वाहन खड़े करवा रहे,ननि नोटिस देकर भूला कार्रवाई

पार्किंग की जगह बचा,रोड पर वाहन खड़े करवा रहे,ननि नोटिस देकर भूला कार्रवाई

जबलपुर। शहर में बनने वाले या बन चुके हर व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए नक्शा पास करते समय एक अनिवार्य नियम होता है कि वे वाहन पार्किंग के लिए प्रतिष्ठान में जगह रखेंगे। हैरत है कि इस नियम का पालन 1 प्रतिशत भवन स्वामी भी नहीं करते। कुछ जगह दिखावे के लिए परिसर में पार्किंग की जगह तो बताई जाती है मगर वहां पर भी दुकानें या हाल किराए से देकर वाहनों की पार्किंग सड़कों पर करवाई जाती है। बरसों से पूरा शहर इस समस्या से जूझ रहा है लेकिन जिम्मेदार का मौन या औपचारिक कार्रवाई संदेह का कारण बनी हुई है। पिछले कुछ महीनों पूर्व जिस तरह से जिला प्रशासन ने जयंती कॉम्प्लेक्स परिसर में कार्रवाई की थी जो उम्मीद जागी थीं कि संभवतय अब मुख्य बाजारों में पार्किंग की समस्या हल होगी। यह मामला भी उस वक्त फुस्स हो गया जब कार्रवाई रुक गई और बदस्तूर रोड पर वाहन पार्किंग होने लगी जो अभी भी कायम है।

यहां से गुजरना मुहाल

शहर के मध्य मालवीय चौक को माना जाए तो यहां से चाहे घंटाघर रोड जाना हो या फुहारा मिलौनीगंज कम से कम आधी रोड कब्जों में होती है। जिस आधी रोड पर कब्जा होता है वह मुख्यतय उन वाहनों का होता है जो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारी या ग्राहक होते हैं। जहां वाहन नहीं होते वहां फुटपाथ पर फुटपाथिया दुकान लगवा दी जाती हैं जिनसे दुकानदार किराया वसूल करते हैं। गंजीपुरा, बड़ा फुहारा, चरहाई, अंधेरदेव, तुलाराम चौक,विक्टोरिया,छोटी ओमती तक की रोड पर जाम देखे जा सकते हैं। इसी तरह फुहारा से आगे बढ़े तो कोतवाली, मिलौनीगंज से दमोहनाका चौक तक यह समस्या बनी हुई है।

नगर निगम भूला वादा

नगर निगम ने इन व्यस्त बाजारों के क्षेत्र में मल्टी पार्किंग का वायदा शहर से किया था। ऐसी 7 पार्किंग बनाए जाने के लिए जगह भी चिन्हित की गईं थीं। इसमें चरहाई,कोतवाली जैसे इलाके शामिल थे। नगर निगम ने मानस भवन,सिविक सेंटर में पजल पार्किंग बनाईं और तीसरी जगह भंवरताल उद्यान के पास तरण ताल से लगकर पार्किंग का काम शुरू किया जो 3 साल में अभी भी आाकार नहीं ले पाया है। यदि चरहाई,कोतवाली में थाने के सामने डिस्पेंसी की जगह में एक पजल पार्किंग बन जाए तो शहर के सर्वाधिक व्यस्त बाजार की पार्किंग समस्या हद तक हल हो सकती है।

व्यापारी भी हलाकान

गत दिवस गंजीपुरा के व्यापारियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद अग्रवाल से मिलकर पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था पर अपनी पीड़ा सुनाई है। इनका कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था न होने और अराजक यातायात समस्या बना हुआ है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का निदान निकालने आश्वासन दिया है। इस अवसर पर गंजीपुरा व्यापारी संघ के सचिव अंजनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप जैन, पवन साहू, उमाकात साहू, राजेन्द्र साहू,तुलसी पंचवानी, मनोज जैन, अमित जैन पूर्व पार्षद आदि शामिल रहे।

पार्किंग की जगह दबाने में ये सब शामिल

पार्किंग की जगह दबाने में चाहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हों, मार्केट, बैंक व अस्पताल वाले शामिल हैं। नगर निगम केवल इन्हें नोटिस देती है मगर कार्रवाई नहीं करती। शायद संबंधित अमले के पास काम बहुत ज्यादा है या वे इनसे यारी निभाते हैं। इसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है।

रोड पर पार्किंग के खिलाफ नगर निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई करता है और वाहन उठाकर थाने पहुंचाए जाते हैं जहां ट्रैफिक पुलिस चालान करती है। सागर बोरकर, प्रभारी अन्याक्रान्ति विभाग।