प्रवेश पत्र में रोल नंबर न होने से अभिभावकों ने मचाया हंगामा

प्रवेश पत्र में रोल नंबर न होने से अभिभावकों ने मचाया हंगामा

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवी- आठवीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार को हिन्दी व विज्ञान के प्रश्न पत्रों के साथ शुरू हो गयी। परीक्षार्थी सुबह तय समय 9 बजे से पहले ही परीक्षा केन्द्रों में पहुंच गए थे, जिसकी वजह से स्कूल गेट पर ही छात्र- छात्राओं की भीड़ लगी रही। वहीं शहर के अधिकांश परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा।

मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया परीक्षा केन्द्र में तो हद ही हो गयी, यहां परीक्षा देने पहुंचे गुरुनानक स्कूल के करीब 150 छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र में पंजीयन नंबर तो दर्ज थे, लेकिन रोल नंबर गायब रहे। जानकारी लगने पर गुरुनानक स्कूल की प्राचार्य परीक्षा केन्द्र पहुंची और वहां के प्राचार्य से बात कर समस्या का हल निकाला गया और परीक्षार्थियों को परीक्षा देने दिया गया।

परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के साथ जैसे ही परीक्षार्थियों को पता चला कि उनके प्रवेश पत्र में रोल नंबर नहीं है, परीक्षार्थी और अभिभावक परेशान हो गए। अभिभावक जहां स्कूल प्रबंधन को कोसने लगे, वहीं परीक्षार्थी घबराहट में रोने तक लगे, हालांकि बाद में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष ने स्थिति को संभाल लिया। राज्य शिक्षा केन्द्र ने 5वीं सामान्य हिन्दी का जो लिफाफा भेजा था उसके कवर में 29 मार्च अंकित था। लिफाफा खोलने के पहले पर्यवेक्षकों ने जब 29 मार्च का लिफाफा देखा तो वे चकरा गए। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य शिक्षा केन्द्र में संपर्क साधा तो वास्तविक स्थिति पता चली। दरअसल 25 मार्च के सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के पेपर के लिफाफे में 29 मार्च अंकित हो गया था।

अभिभावकों ने मचाया हंगामा

गुरुनानक स्कूल के छात्रों को अंजुमन इस्लामिया स्कूल में दिया गया था। सुबह जब परीक्षा के लिए पहुंचे तो वहां पहुंचे और एडमिट कार्ड दिखाया। एडमिट कार्ड में रोल नंबर अंकित न होने से पर्यवेक्षकों ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। इससे अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट बाद बच्चों को परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। वहीं आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को मौखिक रूप से रोल नंबर बताए गए। इस पूरी प्रक्रिया में 1 घंटा लग गया। हालांकि बाद में स्कूल प्रशासन ने परीक्षा की समय अवधि को बढ़ाया। पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की गड़बड़ी सामने आई है।

299 परीक्षा केन्द्रों में चल रही परीक्षा

जिले के 63 विकास खंड के 299 परीक्षा केन्द्रों में चल रही पाचंवी- आठवीं की परीक्षा में इस बार 67 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिनमें कक्षा 5 वीं के 35 हजार 299 और कक्षा 8 वीं के 32 हजार 799 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा गठित अमले 9-9 टीमें बनायी गयी हैं, जो कि सभी 299 परीक्षा केन्द्रों पर अपनी नजर रखेंगे।

गुरुनानक स्कूल के बच्चों के प्रवेश पत्र में रोेल नंबर नहीं होने पर अंजुमन इस्लामिया परीक्षा केन्द्र अव्यवस्था हुई है। छात्रों को ब्लैंक एडमिट कार्ड पर परीक्षा में शामिल किया गया है। परीक्षा करीब डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई है, इसलिए परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया। -घनश्याम बर्मन, पर्यवेक्षक