शहर, देहात के थानों में गुंडों की परेड, पुलिस ने दिखाई ताकत

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, बदमाशों को थानों में बुलाकर पूछताछ

शहर, देहात के थानों में गुंडों की परेड, पुलिस ने दिखाई ताकत

जबलपुर। शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में गुंडा परेड कराने के निर्देश एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने दिए। निर्देश का पालन करते हुए गुंडे बदमाशों के घरों में दबिश देकर उन सभी को थाने लाया गया। यह कार्रवाई होते ही बदमाशों में दहशत फैल गई और जो जहां मिला उसे वहीं से उठाकर थाने ले जाया गया। जब बदमाशों के परिजन को इस बात की सूचना मिली, तो वह सभी थाने पहुंचकर गुहार लगाने लगे और बताया कि उनके बेटे ने अभी तो कोई अपराध नहीं किया है। लेकिन उन्हें पुलिस ने बताया कि रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए उसे बुलाया गया है, जिसके बाद उन सभी को जाने दिया जाएगा। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के सभी बदमाशों को चिन्हित कर उन सभी को थाने बुलाकर उनका रिकार्ड अपडेट करें। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदमाश अभी कैसा दिखता है इसके लिए उसकी फोटो अपडेट करें।

यह भी करने दिए निर्देश

बदमाशों के रिकार्ड अपडेट में उनके मोबाइल नंबर, पता और परिजन व खास परिचितों की जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा उनके गुजर बस कैसे चल रहे है और किसके साथ वह काम कर रहे है इन सभी की जानकारी ली गई। इसके लिए सभी के कथन लिए गए और फिर उन सभी को सख्त हिदायद दी गई है।

सीआईएसएफ की दो कंपनियों ने की फ्लैग मार्च

शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रुम से सीआईएसएफ की दो कंपनियों ने शाम 6 बजे शुरू की। फ्लैग मार्च घंटाघर, नया मोहल्ला, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपरमार्केट, बड़ा फुहारा, कमानिया, सराफा, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, गोहलपुर तिराहा, रद्दी चौकी पहुंचेगा, जहां पर उसका समापन किया जाएगा।