पुलिस को हाईटेक करने प्रदेश की पंचायतें लगाएंगी गांव में कैमरे, सीएम ने दिए आदेश

पुलिस को हाईटेक करने प्रदेश की पंचायतें लगाएंगी गांव में कैमरे, सीएम ने दिए आदेश

ग्वालियर। प्रदेश सरकार ने पुलिस को हाईटेक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का बड़ा फैसला लिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकार के इस फैसले पर मीटिंग के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था। उसके बाद से प्रदेश स्तर पर अब ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करने जा रही हैं। वहीं ग्वालियर में आदेश का पालन उटीला ग्राम पंचायत में चार कैमरे लगाकर हो चुका है। इससे अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।

पंचायत सचिव रखेंगे कंट्रोल : सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल ग्राम पंचायत के सचिवों को दिया गया है। पुलिस इन कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगी।

सीएम के आदेश पर ग्राम पंचायतों द्वारा कैमरे लगवाए जा रहे हैं। ग्वालियर में इस नई पहल की शुरूआत की जा चुकी है। जल्द ही देहात की सभी पंचायतें इस आदेश पर सीसीटीवी से लैस होंगी। - धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर