पनागर सहकारी समिति प्रबंधक रंगे हाथों रिश्वत हुआ गिरफ्तार

पनागर सहकारी समिति प्रबंधक रंगे हाथों रिश्वत हुआ गिरफ्तार

जबलपुर। पनागर छत्तरपुर में पदस्थ सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से रकम जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि छत्तरपुर पनागर निवासी डुमारी लाल यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसका बेटा कृष्णा यादव की लगभग 300 क्विंटल धान सेवा सहकारी संस्था छत्तरपुर में तौल के लिए रखी गई। धान तुलाई मजदूरी शासन द्वारा देय होती है।

धान की तौल की प्रति क्विंटल 35 के हिसाब से और खुद के लिए 5 से 10 प्रति क्विंटल की दर से सेवा सहकारी समिति प्रबंधक नवल किशोर खंपरिया 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। जिससे 9 हजार रुपए में बात तय हुई है। सूचना पर डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक कमल सिंह उईके और 5 सदस्यीय दल को टीम के साथ भेजा।

वेदांत होटल में किया गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम को डुमारी लाल यादव ने बताया कि उसे रुपए लेकर कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेदांत होटल में बुलया है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की और जैसे ही समिति प्रबंधक नवल किशोर खंपरिया को 9 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।