इजरायली जेल में बंद फिलीस्तीनी अदनान की 87 दिनों की भूख हड़ताल के बाद मौत

इजरायली जेल में बंद फिलीस्तीनी अदनान की 87 दिनों की भूख हड़ताल के बाद मौत

जेरूसलम। इजरायली जेल अधिकारियों ने कहा है, कि फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह से जुड़े फिलीस्तीनी कैदी खादर अदनान (44) की लगभग तीन महीने (87 दिन) की भूख हड़ताल के बाद इजरायल की एक जेल में मौत हो गई है। इजरायली जेल सेवा ने कहा कि अदनान ने मेडिकल टेस्ट कराने या अस्पताल में भर्ती होने या किसी भी तरह की चिकित्सकीय सुविधा लेने से इंकार कर दिया था और मंगलवार की सुबह उसे अपने सेल में बेहोश पाया गया। इजरायल में ‘प्रशासनिक हिरासत’ कानून के तहत संदिग्धों को बिना किसी आरोप या जांच के अनिश्चित काल के लिए जेल में रखा जा सकता है। गाजा में डब्ल्यूएईडी प्रिजनर्स एसोसिएशन ने अदनान की मौत को ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ बताया।

1 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी बिना आरोप के जेल में हैं बंद

इजराइली मानवाधिकार समूह हैमोकेड के मुताबिक, इजरायल वर्तमान में 1,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी बंदियों को बिना किसी आरोप या मुकदमे के जेल में बंद रखे हुए हैै। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शहर के पास अरबा शहर के रहने वाले अदनान को बगैर किसी आरोप के गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने जेल के अंदर अपनी गिरफ्तारी के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। फिलिस्तीनी सूचना मंत्री मुस्तफा बरगौती ने कहा, कि खादर अदनान को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार किया गया था।