पाक की नेशनल असेंबली भंग इमरान के भविष्य पर संशय

पाक की नेशनल असेंबली भंग इमरान के भविष्य पर संशय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद को औपचारिक रूप से भंग कर दिया गया है और इस साल के अंत में (नवंबर) आम चुनाव होने तक देश चलाने के लिए एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के प्रयास जारी हैं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, जिससे मौजूदा सरकार का कार्यकाल निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले समाप्त हो गया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक शरीफ पीएम के रूप में काम करते रखेंगे। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जेल में बंद पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के भविष्य को लेकर राजनीतिक संशय है। इमरान को इलेक्शन कमीशन ने पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया था। इस फैसले को हाईकोर्ट ने पलट दिया। लेकिन क्या इमरान चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकेंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।