वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा के बुलाने पर पाकिस्तान के नदीम ने भारतीय झंडे के साथ खिंचवाई फोटो

वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा के बुलाने पर पाकिस्तान के नदीम ने भारतीय झंडे के साथ खिंचवाई फोटो

बुडापेस्ट। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटो सेशन के दौरान गोल्ड विनर नीरज और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच अपने-अपने देश का झंडा लेकर खड़े थे। नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था। नीरज ने नदीम को भी आवाज देकर अपने पास बुलाया। नदीम आए और चोपड़ा के पास आकर खड़े हो गए। दोनों ने तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाई।

टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं नदीम

नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि अरशद इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं। नीरज ने फाइनल में 88.17 मी. थ्रो के साथ गोल्ड जीता, जबकि अरशद ने 87.82 मी. थ्रो के साथ सिल्वर मेडल। वहीं, चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता, जिसका थ्रो 86.67 मी. का था।

हम हांगझू में फिर मिलेंगे :

नीरज चोपड़ा नीरज ने कहा कि मैं इवेंट के बाद अरशद नदीम से मिला और हमें खुशी हुई कि दोनों देश स्पोर्ट्स में बेहतर कर रहे हैं। हम अपने यूरोपीय अपोनेंट पर जीत पा कर खुश है। खेलों के बीच दोनों देशों में राइवलरी हमेशा बनी रहेगी। मुझे लगता है कि इस जीत के बाद से एशियन गेम्स के लिए फैंस की उम्मीदें अब बढ़ जाएंगी। हम हांगझू में फिर मिलेंगे।