IMF से पैसा लेने पाकिस्तान ने यूक्रेन के लिए बेचे थे हथियार

US के गैरलाभकारी संगठन की रिपोर्ट में खुलासा

IMF से पैसा लेने पाकिस्तान ने यूक्रेन के लिए बेचे थे हथियार

इस्लामाबाद। नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने यूक्रेन के इस्तेमाल के लिए अमेरिका को गोपनीय तरीके से हथियार बेचे, जिसने उसे इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से अहम वित्तीय मदद प्राप्त करने में मदद की थी। अमेरिका के गैरलाभकारी संगठन की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान और अमेरिका सरकार के आंतरिक दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया गया है। आॅनलाइन जांच करने वाली वेबसाइट इंटरसेप्ट ने बताया कि ये हथियार यूक्रेन की सेना को आपूर्ति करने के मकसद से बेचे गए थे, जो एक ऐसे संघर्ष में पाकिस्तानी भागीदारी को दर्शाता है जिसमें उसे कोई पक्ष लेने के लिए अमेरिकी दबाव का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट निराधार :

मुमताज पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अमेरिका के गैर लाभकारी समाचार संगठन की इस रिपोर्ट को निराधार एवं मनगढंत बताकर खारिज कर दिया और कहा कि नकदी की कमी से जूझ रहे देश ने अमेरिका को हथियार उपलब्ध कराए, ताकि उसे जून के अंत में आईएमएफ के साथ तीन अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा करने में उसका सहयोग मिल सके और वह भुगतान में चूक से बच सके। पिछले साल की शुरूआत में रूस और यूक्रेन के बीच संकट शुरू होने के बाद से पाकिस्तान, अमेरिका और रूस के साथ संबंधों में संतुलन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच विवाद में सख्त तटस्थता की नीति बनाए रखी है।