रिपोर्ट में दावा: आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है पाक, भारत खत्म करने में जुटा

रिपोर्ट में दावा: आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है पाक, भारत खत्म करने में जुटा

वॉशिंगटन। अमेरिका के ब्यूरो आफ काउंटरटेररिज्म की कंट्री रिपोर्ट्स आॅन टेररिज्म 2021 के अनुसार भारत में सरकार ने आतंकवादी संगठनों के संचालन का पता लगाने, उन्हें खत्म करने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। वहीं, रिपोर्ट में ठोस कदम न उठाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में आतंकवाद ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया। लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, करकर, अल-कायदा, जमात-उल- मुजाहिदीन और जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश भारत में सक्रिय आतंकवादी समूह हैं। आतंकियों ने नागरिकों पर हमला और आईईडी के इस्तेमाल पर निर्भरता बढ़ाई, जिसमें वायु सेना के अड्डे पर ड्रोन के जरिए एक विस्फोटक हमला करना भी शामिल है। भारत आतंकवाद की जांच से संबंधित जानकारी पर अमेरिका के अनुरोध का तुरंत जवाब देता है, ताकि खतरे को कम किया जा सके। पाकिस्तान में कई आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर हैं और अलग-अलग इलाकों में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है।

भारतीय जांच एजेंसियां भी हमेशा सक्रिय

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए एंट्री पर बायोग्राफिक और बायोमीट्रिक स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। एयरपोर्ट्स पर दोहरी जांच के लिए उद्देश्य से एक्सरे स्क्रीनिंग की गई है। भारत की जांच एजेंसी एनआईए ने हथियारों की तस्करी के आरोप में लश्कर ए तैयबा, हरकत उल जिहादी इस्लामी के आतंकियों को सजा दिलाई है। एनआईए ने सितंबर 2021 में आईएसआईएस से संबंधित 37 मामलों की जांच की है और 168 लोगों को गिरμतार किया है।