पहली बार आए पीएस को अस्पतालों में नहीं मिली अनियमिताएं!
जबलपुर। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल पीएस के चार्ज लेने के बाद पहली बार जबलपुर दो दिवसीय प्रवास पर आए हैं। आम दिनों में जहां सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के लिए जूझते आम आदमी हताश हो जाता है उन अस्पतालों की नब्ज टटोलने आए पीएस को एल्गिन, मेडिकल अस्पताल में अनियमितताएं मिली ही नहीं। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एल्गिन अस्पताल पहुंचे पीएस ने करीब एक दर्जन विभागों के साथ वार्डों का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें एल्गिन में सब चकाचक मिला। करीब 10.30 बजे आमद देने वाले चिकित्सक भी समय से पहले अस्पताल में हाजरी लगाकर बैठे मिले।
कहां जाता है एल्गिन अस्पताल का बॉयोमेडिकल वेस्ट
निरीक्षण के दौरान पीएस ने अधीक्षक से पूछा कि अस्पताल का बायोमेडिकल बेस्ट कहां जाता है इस पर उन्होंने बताया कि इसके कलेक्शन के लिए वेंडर है। इसके बाद अधिकारियों ने मरीजों की अपेक्षा स्टाफ और डॉक्टरों की कमी की बात रखी, जिस पर पीएस ने भोपाल में बैठक करने की बात कही।
इन विभागों को भी देखा
बताया जाता है कि यहां उन्होंने ओपीडी में पर्ची काउंटर से लेकर वार्ड, ओटी, एनआरसी, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, कैजुअल्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा भी रहे।
डिलेवरी के बाद कैसे करते है बच्चे की एंट्री
निरीक्षण के दौरान पीएस ने डिलेवरी के बाद न्यू बार्न बेबी को देखकर पूछा कि इनके जन्म के बाद एंट्री की क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
मेडिकल में रजिस्ट्रेशन से लेकर देखा सर्जरी विभाग
पीएस पोरवाल ने मेडिकल अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी में रजिस्ट्रशेन से लेकर सर्जरी विभाग की ओपीडी, गायनी विभाग की ओपीडी, गायनी वार्ड व गायनी आईसीयू, न्यू एक्सटेंशन ब्लॉक को देखा। यहां पर गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कविता एन सिंह ने उन्हें मरीजों की संख्या, चिकित्सकों की संख्या के साथ नए वार्ड के साथ बढ़ी हुई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. परवेज सिद्दकी, अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा, उप-अधीक्षक डॉ. ऋचा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के बाद पीएस ने सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ, सीएस की बैठक ली।