‘मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम

‘मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम

इंदौर। मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसम्बर को कनकेश्वरी धाम में होगा। इसमें पीएम वर्चुअल शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव 428 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर सुबह 11 बजे हुकुमचंद मिल मजदूरों के तीस वर्ष से लंबित प्रकरण में 4800 श्रमिकों को राहत मिलेगी। कलेक्टर के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 8 विभागों के 71 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इन विकास कार्यों की लागत 105.73 करोड़ है। 3 विभागों के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा, जिनकी लागत 322.85 करोड़ हैं। इस अवसर पर सीएम जलूद में स्थापित होने वाले सोलर प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। प्लांट के लिए टेंडर हो चुके हैं। अगले माह प्लांट स्थापना का काम शुरू होगा।

कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंच से केन्द्र की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। वे 175 दिव्यांगजन को रेट्रोफिटेड स्कूटी का वितरण भी करेंगे। रेडक्रॉस एप का भी शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हुकुमचंद मिल 1992 में बंद हो गई थी। मिल मजदूर और बैंकों की देनदारियां न्यायालय एवं अन्य प्रक्रिया में लंबित रहीं। राज्य शासन ने पहली बार 2022 में पहल की और गृह निर्माण मंडल को समझौता कर राशि भुगतान का उत्तरदायित्व दिया गया। एक वर्ष में दावेदारों के साथ समझौता सुनिश्चित कराया गया और श्रमिक यूनियन के साथ भी सहमति सहित समझौता हुआ। उच्च न्यायालय ने समझौता प्रस्ताव को सहमति दी और मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर को स्वीकृति प्रदान की तथा 20 दिसंबर को उच्च न्यायालय में राशि जमा कर दी गई।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक का नया प्लान, सुबह 6.30 बजे से बंद होगा मार्ग

मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंदौर आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट प्लान बनाया है। प्लान के तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास सुबह 6.30 बजे से मार्ग बंद कर दिया जाएगा। वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना होगा। सीएम स्कीम नं. 136 आईडीए ग्राउंड हेलीपेड स्थल से कार द्वारा रवाना होकर स्कीम नं. 136 चौराहा, सिक्का स्कूल चौराहा, सांई मंदिर तिराहा, न्याय नगर चौराहा, बापट चौराहा होते हुए मारुति नगर चौराहा, एक्सिस बैंक तिराहा से राइट टर्न लेकर धन्नालाल चौकसे गली लेμट टर्न होते हुए कनकेश्वरी कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात इसी मार्ग से वापस स्कीम नंबर 136 आईडीए ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे।

यह रहेगी व्यवस्था

सुबह 6:30 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश देवास नाका से निरंजनपुर मंडी, स्कीम नंबर 136, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लवकुश चौराहा तरफ, उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन लवकुश चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा तरफ, भारी वाहन उज्जैन की ओर से सांवेर होकर क्षिप्रा-मांगलिया की तरफ आवागमन हो सकेगा। सुपर कॉरिडोर की तरफ से लवकुश चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर मंडी चौराहा तरफ, देवास नाका, निरंजनपुर मंडी खालसा चौक, लवकुश चौराहा एवं बरौली टोल नाका पर डाइवर्जन प्वॉइंट लगाए गए हैं।

कार्यक्रम में आगंतुकों को लेकर आने वाली बसों हेतु मार्ग

सांवेर की ओर से आगंतुकों को लेकर आने वाली बसें लवकुश चौराहा होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगंतुकों को उतारकर आईएसबीटी पार्किंग में बसें पार्क कर सकेंगे। 

  • देवास, क्षिप्रा एवं मांगलिया की ओर से आगंतुकों को लेकर आने वाली बसें रेडिसन चौराहा, विजयनगर, बापट चौराहा से चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगंतुकों को उतारकर आईएसबीटी पार्किंग में बसें पार्क कर सकेंगे। 
  • देवगुराड़िया बायपास की ओर से आगंतुकों को लेकर आने वाली बसें पटेल नगर तिराहा से लाभगंगा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा, विजयनगर चौराहा होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगंतुकों को उतारकर आईएसबीटी पार्किंग में बसें पार्क कर सकेंगे।