संसदीय दल से पीएम बोले- ‘मोदी जी’ नहीं ‘मोदी’ बोलिए, लोस चुनाव के लिए तैयार रहें
नेताओं से कहा- ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें जो लोगों को पसंद
नई दिल्ली। भाजपा के संसदीय दल की संसद भवन परिसर में गुरुवार को बैठक हुई। सबसे पहले तीन राज्यों में भाजपा की जोरदार जीत के लिए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बैठक में पीएम ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा शासन के लिए लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई है। उन्होंने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि वे जनता से संवाद के दौरान ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें जो लोग पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी की गारंटी’ के बजाय ‘मोदी की गारंटी’ कहें। साथ ही लोकसभा के लिए कमर कस लें। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में सत्ता में रहने के दौरान 40 बार विस चुनावों का सामना किया और उनमें से केवल सात में जीत दर्ज कर सकी। जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए ये आंकड़े 39 बार में 22 है, यानी सफलता दर 56 प्रतिशत है जो कांग्रेस से कहीं ज्यादा है।
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला 10 तक
भोपाल। मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस सवाल का जवाब रविवार को मिल जाएगा। दिल्ली में दो दिन से चल रहे उच्च स्तरीय मंथन में यह तो तय हो गया कि विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को बुलाई जाएगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सभी विधायक नेता का चयन करेंगे। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर देर रात तक विचार मंथन का दौर जारी था। इस बीच मुख्यमंत्री के दावेदार दिल्ली में मेल-मुलाकातों में सक्रिय रहे। प्रदेश के सभी नव निर्वाचित विधायकों को संदेश भिजवा दिया गया है। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के निवास पर हुई बैठक में विधायक दल की बैठक और नेता चयन को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को भोपाल में थे। उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया कि 10 दिसंबर यानी रविवार को सियासी परिदृश्य की सारी धुंध छंट जाएगी। विधायक दल की बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुलाई है।
राजस्थान में उठापटक, नड्डा से मिलीं वसुंधरा
राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा के बीच राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। वसुंधरा समर्थक विधायक एक रिसॉर्ट में इकट्ठे हुए हैं। दिल्ली में वसुंधरा की गुरुवार शाम को जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। वसुंधरा से मुलाकात के बाद नड्डा अमित शाह से मिले। बैठक में सीएम पर चर्चा हुई। लेकिन किसी का नाम फाइनल नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि वे देर रात जयपुर रवाना हो गर्इं।
नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद पटेल ने दिया इस्तीफा
राष्ट्रपति ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और रेणुका सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय, राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्रालय, राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को जल शक्ति मंत्रालय और राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।