भगवा जीप में सवार होकर पीएम ने किया रोड शो, हाथ में ‘कमल’ लेकर मांगा वोट
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। पीएम ने कटंगा तिराहे से पुरानी छोटी लाइन फाटक तक खुली जीप से रोड शो किया। उन्होंने सवा किमी की दूरी करीब 40 से 45 मिनट में तय की। रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शुरू हुआ और शाम 7:15 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए। रोड के दोनों ओर व आसपास की इमारतों पर भी हजारों की संख्या में लोग मोदी को देखने के लिए खड़े थे।
भगवा रंग की जीप पर सवार : रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनाव चिह्न ‘कमल’ हाथ में ले रखा था। वे भगवा रंग की जीप पर सवार थे। बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे और मोबाइल से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखे गए। कई लोगों ने ‘मेरा घर मोदी का घर’ और ‘मेरा परिवार मोदी का परिवार’ और पीएम की तस्वीरें भी हाथों में ले रखे थीं। पूरे रूट में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और लोस उम्मीदवार आशीष दुबे भी थे।
साधु-संतों ने किया स्वागत : रोड शो के रूट में साधु-संतों के लिए भी एक मंच बनाया गया था। पीएम मोदी जब यहां पहुंचे तो साधु-संतों ने मंत्रोच्चार के बीच उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया।
जय श्रीराम के लगे नारे : इस दौरान उत्साह से भरे लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुनाई दिए। कुछ स्थानों पर आदिवासी नृत्यों की झलकियां भी दिखाई दीं।
भारी भीड़ के चलते दो जगह मंच टूटे
रोड शो के दौरान बंगाली क्लब सिद्धिबाला बोस द्वारा कटंगा तिराहे के पास लगा स्वागत मंच टूटने से दो लोग घायल हो गए। यहां क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए थे। घायलों को निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। कुछ देर बाद आगे एक और मंच गिर गया।
5 हजार पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात :रोड शो के रास्ते पर दोनों ओर बैरिकेड्स लगे थे। इनके बीच केवल पीएम और पुलिस के वाहन चल रहे थे। पीएम के आस-पास एसपीजी के 40 कमांडो तैनात थे। वहीं पूरे क्षेत्र में 5 हजार पुलिस जवान तैनात किए गए थे। ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र में निगरानी की गई।
तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा : पीएम
आज जबलपुर में रोड शो बेहद शानदार रहा। यहां के मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून ये बता रहा है कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के साथ-साथ हमने यहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जबलपुर में मेरे परिवारजनों ने कांग्रेस की जन-विरोधी राजनीति को काफी लंबे समय तक देखा है। वे बीजेपी का हमेशा समर्थन करते रहे हैं। हमारी पार्टी ने भी संसद में जबलपुर के चौतरफा विकास की सदैव बात की है।