पीएम ने सशस्त्र बलों से खतरों से निपटने के लिए किया आह्वान

पीएम ने सशस्त्र बलों से खतरों से निपटने के लिए किया आह्वान

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने भोपाल में चल रहे कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2023 को संबोधित किया। रक्षा मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस में मौजूद तीनों सेनाओं से नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। पीएम ने ये भी कहा कि सशस्त्र बलों को आवश्यक हथियारों और तकनीकों से लैस करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2023 के समापन सत्र के दौरान सशस्त्र बलों की सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से सम्मेलन के दौरान हुई विभिन्न चर्चाओं के बारे में जानकारी दी गई। पीएम को ये जानकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने दी। पीएम कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में शामिल हुए थे।

तकनीक से लैस रहने उठाए कदम

कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पीएम के कार्यक्रम को लेकर रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों को आवश्यक हथियारों और तकनीकों से लैस करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। सत्र के अंतिम दिन के दौरान, डिजिटलीकरण के पहलुओं, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया की चुनौतियों, आत्मानिर्भरता, अग्निवीरों के अवशोषण और संयुक्तता समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।