पीएम नरेंद्र मोदी 2 को आएंगे, तैयारियों की समीक्षा की, ड्रोन नहीं उड़ सकेंगे
ग्वालियर। प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे, कमिश्नर एवं एडीजी ने तैयारियों की समीक्षा की गूगल मीट के जरिए मेला मैदान में तैयारियों को समझने का प्रयास किया। कमिश्नर दीपक सिंह एवं एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने जिले के अधिकारियों से जानना चाहा कि फुलप्रूफ तैयारी क्या है? इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करायेंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के हितग्राही व नागरिक भाग होंगे। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि यह आयोजन पूरी तरह गरिमामय ढंग से हों।
साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए। अलग-अलग जिलों से आने वाली बसें, चार पहिया वाहन और दुपहिया वाहनों के लिए व्यवस्था की गई है ताकि वाहनों से आने वाले सभी लोग अपने -अपने जिलों में पहुंच सकें। व्यवस्थाएं ऐसी हों, जिससे ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आ रहे हितग्राही व गणमान्य नागरिक सुविधाजनक तरीके से निर्धारित सेक्टर तक पहुंच सकें। साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। उन्होंने कहा सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयर फोर्स स्टेशन से मेला मैदान तक पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे लगाएं। साथ ही एहतियात बतौर शहर में और शहर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंबल सुशांत सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर ग्वालियर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर व एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। संपूर्ण मेला मैदान (सभा स्थल) पर पुख्ता बेरीकेटिंग करने पर जोर दिया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व विमानतल पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। पेयजल, स्वास्थ्य की भी व्यवस्था की जाए।
मेला मैदान से काट दिए हरेभरे पेड़
दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए नगर निगम अमले ने सभा स्थल के आसपास लगे हरे- भरे नीम के पेड़ काट दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ काटने की जरूरत क्यों पड़ गई।
सभा के डोर-टू-डोर बांटे पीले चावल, करें आमंत्रित : केंद्रीय मंत्री तोमर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे काम करने वाले व्यक्तियों में से एक है। हमारे लिए खुशी की बात है कि वह 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। श्री मोदी मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा ऐतिहासिक और अद्वितीय हो इसके लिए कार्यकर्ता शुक्रवार से ही पूरी प्राण पण से जुट जाएं और प्रत्येक घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर जनसभा में आने का निमंत्रण दें। उक्त बात शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नरेंद्र मोदी की मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
तीन किमी का ऐरिया नो फ्लाई जोन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के चलते एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा सुरक्षा को देखते हुए एयरबेस स्टेशन, सभा स्थल मेला ग्राउन्ड, सर्किट हाऊस मुरार के आसपास तीन किलोमीटर के ऐरियों को 1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर रात दस बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया है।
4800 वाहनों के लिए पार्किंग और रूट तय
दो अक्टूबर को होने वाले पीएम के कार्यक्रम में करीब 4800 वाहनों के लिए रूट मैप और पार्किंग स्थल तैयार किए गए है। जिसमें ग्वालियर जिले की बसों के लिए मेला ग्राउंड, मुरैना के वाहनों मंगाराम फैक्ट्री, भिंड के लिए सूर्यमंदिर ग्राउंड, दतिया के लिए कृषि विद्यायल, शिवपुरी के लिए एलएनआईपी कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।