लाइट हाउस प्रोजेक्ट का सितंबर में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
इंदौर। कनाड़िया क्षेत्र में तेजी से चल रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के फ्लैटों का काम इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। सितंबर में प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 583 हितग्राहियों को प्रोजेक्ट में बने फ्लैटों का आवंटन किया गया है। प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि गरीबों को खुद के आशियाने दिलाने के ध्येय से प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों का निर्माण, आवंटन और पजेशन देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने सस्ते और जल्द तैयार होने वाले फ्लैट तैयार करने के निर्देश दिए थे।
जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इसकी आधारशिला रखी थी। कनाड़िया क्षेत्र में ई फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल टेक्नोलॉजी पर पहली बार इस तरह के 1024 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। फ्लैटों की बिक्री के लिए पिछले दिनों आवास मेला का आयोजन किया गया था। मेले में शामिल हितग्राहियों ने फ्लैटों की बुकिंग कराई। इन फ्लैटों की कीमत 12 लाख रुपए तय की गई है। हितग्राहियों को फ्लैट की कीमत मात्र 6 लाख रुपए चुकानी होगी। शेष राशि केंद्र सरकार वहन करेगी। प्रोजेक्ट के बचे हुए फ्लैटों की बुंिकग के लिए आगामी शुक्रवार और शनिवार को आवास मेला लगाया जाएगा। सर्वसुविधायुक्त होने से फ्लैटों की बुंिकग लगातार हो रही है।