सिंधिया स्कूल फोर्ट में पहली बार आ रहे पीएम मोदी, छात्रों का घुड़सवार दस्ता करेगा अगवानी
ग्वालियर। सिंधिया स्कूल फोर्ट शनिवार को 125वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। समारोह खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। विद्यालय के छात्रों का घुड़सवार दस्ता मुख्य अतिथि की अगवानी कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाएगा। विद्यालय के ब्रास बैंड के बच्चों द्वारा जय हो ध्वनि के साथ उनका अभिवादन किया जाएगा। कार्यक्रम में 25 साल पुराने बैच के छात्र शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रसिद्घ गायक नील नितिन मुकेश और स्कूल के पूर्व छात्र मीत ब्रदर्स शामिल होकर प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में 4 से 5 हजार लोग शामिल होंगे। समारोह में लोगों को क्यूआर कोड से एंट्री मिलेगी। अंत में एक नृत्य नाटिका अस्ताचल का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।
समारोह में यह अतिथि होंगे शिरकत
स्कूल की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र प्रसाद, लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर, मंत्री नरोतम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सिंधिया स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यगण, देश के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, देश-विदेश से आए अनेक पूर्व छात्र, सिंधिया स्कूल के वर्तमान छात्र गण व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण, अभिभावक गण, सिंधिया स्कूल द्वारा गोद लिए गए गांव के जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य अजय सिंह, उप प्राचार्या स्मिता चतुर्वेेदी सभी शिक्षक व सिंधिया स्कूल परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे, पौधे रोपेंगे
प्रधानमंत्री मोदी विद्यालय में बनने वाले मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे तथा स्मृति स्वरूप पौधरोपण करेंगे। स्कूल में बनने वाला यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा। इसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इसमें बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट सहित उनके लिए स्पोर्ट्स से संबंधित सभी सुविधाएं होंगी। पीएम को कॉम्प्लेक्स का नक्शा और डिजाइन भी दिखाया जाएगा। इसके बाद पीएम द्वारा विद्यालय व सदन से संबंधित पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष विद्यालय का सर्वोच्च सम्मान माधव अवार्ड एक ऐसे पूर्व छात्र को दिया जाता है जो देश और विदेश में अपना नाम कमा चुके हैं और समाजसेवा तथा लोक कल्याण से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं। यह पुरस्कार भी प्रधानमंत्री द्वारा एक पूर्व छात्र को प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री को फलाहार में काजू कतली प्रिय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को अपराह्न 4.50 बजे ग्वालियर आएंगे। इसलिए उनके लंच करने की उम्मीद नहीं है फिर भी व्रत होने के कारण फलाहार का इंतजाम किया जाएगा। फलाहार में साबूदाना की खिचड़ी, काजू कतली, साबूदाना की खीर, ंिसंगाड़े के आटा से तैयार पूड़ी, फलाहार वाली सब्जियों को तैयार किया जाएगा। खाद्य अधिकारी भीम सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री के खाने में ज्यादा कुछ नहीं है। पैलेस में आयोजित रात्रि भोज में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ सोभा के अध्यक्ष राजीव बाधवा, सचिव संभाजी अवाड़ व सहसचिव अक्षय दीप शर्मा । अगले महीने से होगी डायलिसिस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काफी कम शुल्क के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ओपीडी के साथ ही मरीजों को आईपीडी के साथ ही इस अस्पताल में मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिल रही है। इस अस्पताल में मरीजों के लिए अब नवम्बर के महीने में डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। डीन डॉ. अक्षय निगम के मार्गदर्शन में नेफ्रोलॉजी विभाग में किडनी की बायोप्सी प्रारंभ कर दी गई है, जल्द यहां पर शीघ्र नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस प्रारंभ हो जाएगी। डॉ. जी एस गुप्ता , अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दीपावली पर घर वापसी के लिए ट्रेनों में टिकटों की मारामारी शुरू ग्वालियर। साल भर के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर अपनों के बीच पहुंचने के लिए ट्रेनों में सीटों का आरक्षण कराने के लिए मारामारी शुरू हो गई है। क्योंकि लोगों द्वारा पहले से अपने रिजर्वेशन कराने के चलते आरक्षित सीट मिलना मुश्किल हो गया है। अब यात्रियों के पास तत्काल टिकट मिलने की आशा है। वहीं कई ट्रेनों में गिनती की सीट होने के चलते मारामारी के हालात बने हुए हैं, जिसके चलते कंफर्म टिकट के लिए लोग दलालों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं त्योहार के मद्देनजर आॅनलाइन टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों द्वारा टुकड़ों में यात्रा करने व छोटे स्टेशनों से व ट्रेनों के शुरू होने से लेकर आखिरी तक टिकट बुकिंग कराकर कंफर्म टिकट लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।