फाइटर प्लेन में पीएम मोदी, तेजस से 45 मिनट भरी उड़ान
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में तेजस से उड़ान भरी। पीएम एचएएल की फैसिलिटी पहुंचे थे। उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चरिंग हब का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने 45 मिनट तक तेजस की सवारी की।
- जिस दो सीटर तेजस में पीएम ने उड़ान भरी वह नया है। उसे एयरफोर्स को दिया गया है। वायुसेना साल 2029 तक 83 तेजस शामिल करेगी।
- पीएम सुरक्षा कारणों से दो इंजन वाले प्लेन में चलते हैं। लेकिन, तेजस का सेμटी रिकॉर्ड देखते हुए उन्होंने सिंगल इंजन प्लेन में उड़ान भरी।
- अपग्रेड करके वर्तमान तेजस एमके 1 ए को एमके 2 से बदला जाएगा। एचएएल अमेरिकी कंपनी जीई के साथ इसके भारत में ही बनाएगा।